Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर युद्ध स्तर की तैयारी हो रही है, कोई भी पार्टी किसी भी सीट के लिए जोखिम उठाने के रिस्क से बचना चाह रही है. ऐसा ही एक वाक्या पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के साथ हुआ, जब पार्टी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई के खिलाफ उनकी शिगगांव सीट पर अपने उम्मीदवार बदलने पड़ गए.


राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट बुद्धवार (19 अप्रैल) को जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने शिगगांव सीट से अपनी पुराने उम्मीदवार यूसुफ सवानूर की जगह यासिर अहमद खान पठान को प्रत्याशी के तौर पर सीएम का मुकाबला करने के लिए उतारा है. 


कौन है कांग्रेस के नए उम्मीदवार
कांग्रेस प्रत्याशी यासिर अहमद खान पठान एक इस्लामिक संस्थान अंजुमन-ए-इस्लाम हुबली-धारवाड़ के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस के लिए एक स्थानीय नेता के रुप में काम करते आए हैं, जिससे उनकी पकड़ स्थानीय लोगों के बीच काफी मजबूत मानी जाती है. कांग्रेस पार्टी ने पहले मोहम्मद यूसुफ सवानूर को इस सीट से उम्मीदवार धोषीत किया था, हालांकि पार्टी ने एक दिन बाद ही इस जगह से यासिर को टिकट देने का फैसला किया. 


शिगगांव सीट पर लिंगायत और मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी है. साल 2008 से 2018 के बीच इस क्षेत्र में कांग्रेस को सीएम बोम्मई से लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा है, जब पार्टी से सैयद अज़ीमपीर खदरी यहां से चुनाव लड़ रहे थें. हालांकि इस सीट से पिछले चार बार के कांग्रेस उम्मीदवार ने पहले ही यासिर के नाम की वकालत खुले तौर पर कर चुके हैं.  


एक नजर यहां के मतदाताओं पर भी
बीजेपी नेता बोम्मई इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से लगातार विधायक हैं और हर बार कांग्रेस के सैयद अज़ीमपीर से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. शिगगांव विधानसभा सीट हावेरी जिले और मुंबई कर्नाटक क्षेत्र में आती है. कर्नाटक के शिगगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,09,629 मतदाता हैं, जिनमें 109443 पुरुष और 1,00,077 महिलाएं हैं. जबकी जातिगत आबादी की बात करें तो यहां 73% हिंदू, 24% मुस्लिम और 0.08% ईसाई हैं.


 साल 2018 के चुनाव में शिगगांव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने कुल 83868 मत प्राप्त किए थे, जबकी कांग्रेस प्रत्याशी सैयद अज़ीमपीर खदरी करीब 9265 वोटों से उनसे पीछे रह गए थे. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा क्षेत्रों को लिए मतदान 10 मई को होगा, वहीं इसके तीन दिन बाद 13 तारिख को मतगणना कर चुनाव नतीजे घोषीत होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो करेंगे अमित शाह, जानें शेड्यूल