Mallikarjun Kharge On PM Modi: कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव प्रचार चल रहा है. अगले हफ्ते होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए विपक्षी नेताओं पर वार-पलटवार कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गालियों वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो हमेशा रोते ही रहते हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आप प्रधानमंत्री हैं रोइए मत, सवालों का जवाब दीजिए.” दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के लोगों ने उन्हें 91 बार गालियां दीं. इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “वो कहते हैं कि मैं पिछड़ा हूं और मुझे 91 बार गालियां दी हैं. ये कोई कहने वाली बात है क्या? आप प्रधानमंत्री हैं रोइए मत. आप सवाल का जवाब दीजिए. उसके बजाय तो हमेशा रोते ही रहे हैं.”


56 इंच की छाती को लेकर भी साधा निशाना


कर्नाटक में जनता को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “वो कहते हैं कि मेरी छाती 56 इंच की है, तुम्हारी इस छाती का हमें क्या करना. हमको खाने के लिए अनाज होना चाहिए, पहनने के लिए कपड़े होने चाहिए, रहने के लिए सिर पर छत होनी चाहिए. हमें ये सभी चीजें चाहिए. तुम्हारी छाती देखकर कौन सा काम होने वाला है. छाती दिखाने की इतनी ही ख्वाहिश है तो किसी टेलर को बुला लो और छाती का माप ले लो.”


‘हिम्मत से काम लीजिए मोदी जी’


उन्होंने आगे कहा, “हम तो कभी नहीं कहते कि राजा महाराजा के बेटे हैं. मैं तो हमेशा बोलता हूं कि मैं एक मजदूर का बेटा हूं. मैंने कभी किसी का फ्री का नहीं खाया और न मेरे पिताजी ने खिलाया. मेरे पिताजी ने खिलाया तो मेहनत के पैसे से खिलाया और जो अन्याय करते हैं उनके खिलाफ लड़ना भी सिखाया. आप रोते ही रहते हैं. आपके पीछे तो आरएसएस, बीजेपी और 40 प्रतिशत वाले लोग हैं. हिम्मत से काम लो.”


‘एक फंक्शन में जैकेट पहनते हैं’


खरगे सिर्फ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, “वो हर रोज एक नई जैकेट पहनते हैं. एक फंक्शन में एक जैकेट चाहिए और ऊपर से कहते हैं कि मैं बड़ा गरीब आदमी हूं, मुझे सभी गालियां देते हैं. मैं पिछड़ा आदमी हूं. तो हम क्या आगे वाले हैं क्या? हम तो और पिछड़े वाले हैं. हमें तो बाबा साहेब आंबेडकर ने अधिकार दे दिए तो सम्मान से जी रहे हैं, नहीं तो आप लोग तो जीने भी नहीं देते.”


ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: ‘वो हमें हरा नहीं सकते, इसलिए...’ अंकोला की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना