Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय गुरुवार (20 अप्रैल) को खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने चुनाव के मद्देनजर सभी उम्मीदवारों को अपना-अपना नामांकन पत्र सौंपने के लिए 13 से 20 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया था.


चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू होने के बाद 3600 से अधिक उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि अंतिम दिन ही 1,900 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए. नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार (21 अप्रैल) को होगी, चुनाव से नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.


5102  नामांकन पर्चे दाखिल
कर्नाटक में चुनाव संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गुरुवार (20 अप्रैल) को अब तक दाखिल किए गए नामांकनों का विवरण दिया है. अधिकारियों ने ब्योरा साझा करते हुए कहा कि कुल नामांकन पत्रों में से 3,327 पुरुष उम्मीदवारों द्वारा कुल 4,710 नामांकन पत्र दायर किए गए, वहीं 304 महिलाओं उम्मीदवारो की ओर से कुल 391 नामांकन भरे जा चुके हैं. अधिकारियों ने अपने बयान में कहा, ''एक नामांकन 'अन्य लिंग' के उम्मीदवार ने दाखिल किया है. जिसे मिलाकर देखे तो कर्नाटक चुनाव में 224 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल  5,102 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है. 


अधिकारियों के अनुसार, 10 मई के विधानसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा किसी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है तो वह राज्य की सत्तारूढ़ दल बीजेपी की है, नामांकन भरने के क्रम में दूसरे पर कांग्रेस पार्टी आती है, जिसके बाद क्षेत्रीय पार्टी जेडी(एस) का नंबर आता है. भगवा पार्टी की ओर से 707 उम्मीदवारों ने नामांकन  दायर किए हैं,  कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कुल 651 नॉमिनेशन भरे हैं. वहीं जेडीएस  पार्टी की ओर से 455 पर्चे दाखिल किए गए हैं. इसके बाद बाकी बचे हुए कुल नामांकन पत्रों पर छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. वहीं चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, एक उम्मीदवार अपना नामांकन चार जगहों से दाखिल कर सकता है.


अंतिम दिन 1,900 नामांकन, कांग्रेस का 'बैकअप प्लान' 
अधिकारियों के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 1,691 उम्मीदवारों ने 1,934 नामांकन पर्ची दायर किए हैं, जिनमें राज्य के कई नामी गामी चेहरे भी शामिल थे. हशन निर्वाचन क्षेत्र से जेडी(एस) के उम्मीदवार एचपी स्वरुप ने अंतिम दिन अपना नामांकन किया, तो वहीं बीजेपी के शिवमोगा से चुनाव लड़ रहे चन्नबसप्पा ने वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक केएस ईश्वरप्पा की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया.


कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के पारंपरिक सीट पर उनके भाई ने नामांकन दाखिल कर सभी को चौंकाने वाला काम किया है. डीके सुरेश ने कनकपुरा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा है,  जहां से उनके बड़े भाई कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक हैं. वहीं कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है, सुरेश ने शिवकुमार का नामांकन रद्द होने की स्थिति में 'बैकअप प्लान' के तौर पर यहां से अपना नामांकन दाखिल किया है.


ये भी पढ़ें-


Karnataka Election 2023: CM बोम्मई को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, जानें कौन है नया कैंडिडेट