Karnataka Elections: क्या तीसरी लिस्ट में होगा जगदीश शेट्टार का नाम? आज 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है BJP
Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज जारी होने की संभावना है. इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूदा सीट हुबली-धारवाड़ (मध्य) से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार टिकट पाने की उम्मीद कर रहे हैं.
BJP Candidates List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने अभी तक 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी नहीं किए हैं. इन 12 सीटों के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज (शुक्रवार) जारी होने की संभावना है. इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी मौजूदा सीट हुबली-धारवाड़ (मध्य) से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार टिकट पाने की उम्मीद कर रहे हैं.
वर्तमान में ये सीट शेट्टार के पास है. इससे पहले 11 अप्रैल को बीजेपी ने पहली लिस्ट में 189 और 12 अप्रैल को दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. दोनों लिस्ट से शेट्टार का नाम गायब था.
बीजेपी के लिए तीसरी लिस्ट महत्वपूर्ण
6 बार के विधायक जगदीश शेट्टार की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस गुरुवार को भी बरकरार रहा. उधर, हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट से उम्मीदवार के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. बीजेपी अब तक 212 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. बीजेपी के लिए तीसरी लिस्ट महत्वपूर्ण होगी, जो पहले से ही दलबदल का सामना कर रही है. बीजेपी के लोग पुराने चेहरों को छोड़ने और कांग्रेस के दलबदलुओं को मिलाने करने के लिए विरोध कर रहे हैं. जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया, उनमें एमपी कुमारस्वामी, सीएम निंबनवार, मदल विरुपाक्षप्पा, सुकुमार शेट्टी, एन. लिंगन्ना, एसए रवींद्रनाथ और नेहरू ओलेकर शामिल थे.
शेट्टार को टिकट मिलना लगभग तय
इससे पहले बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि 99% शेट्टार को टिकट मिलना लगभग तय है. बीजेपी ने कहा था कि छह बार के विधायक शेट्टार को विधायक होने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा. बीजेपी की घोषणा से खफा शेट्टार ने कहा था कि यह फैसला उन्हें मंजूर नहीं है और वह चुनाव लड़ेंगे, चाहे जो हो जाए. यह दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले की बात है. हालांकि, जब बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था तो उसमें शेट्टार ने अपना नाम गायब पाया.
नामांकन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
चुनाव आयोग की तरफ से गजट अधिसूचना जारी करने के बाद गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई. इसका मतलब है कि उम्मीदवार अब अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. चुनाव आयोग (EC) के अनुसार, अब तक बीजेपी के 27, कांग्रेस के 26, जेडीएस के 12, आम आदमी पार्टी (आप) के 10 और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है. गैर मान्यता प्राप्त दलों से 100 नामांकन और 45 निर्दलीय भी प्राप्त हुए थे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-