JP Nadda Attack On Congress: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) राज्य के दावणगेरे इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ-साथ कर्नाटक राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर जमकर निशाना साधा.


उन्होंने कहा, “आज सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. जब उनकी सरकार थी तब करोड़ों के घोटाले हुए थे. ये लोग घोटालों में डूबे हुए हैं और इन्हें भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर बात करना शोभा नहीं देता है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं पिछले 5 दिनों से पूछ रहा हूं, वे सिद्धारमैया सरकार के दौरान हुए बड़े घोटालों पर जवाब क्यों नहीं देते हैं.”


‘डीके शिवकुमार जमानत पर बाहर’


इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “डीके शिवकुमार जमानत पर बाहर हैं, वे इसका जवाब क्यों नहीं देते? वे हिम्मत कैसे जुटाते हैं?" भ्रष्टाचार पर बोलते हैं? कर्नाटक के लोग सब कुछ अच्छी तरह से जानते हैं." कर्नाटक में बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, किसान सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. अगर हम आर्थिक विकास की बात कर रहे हैं तो हमने सामाजिक दृष्टि से भी सामाजिक न्याय को महत्व दिया है. अगर हम SC भाइयों का आरक्षण 2% बढ़ाते हैं तो आदिवासी भाइयों का आरक्षण 4% बढ़ाते हैं.”






जेपी नड्डा ने की मोदी सरकारी की तारीफ


जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “आज से 9 साल पहले 92% मोबाइल भारत में चीन और दूसरे देशों से आता था. आज मोदी जी के नेतृत्व में 97% मोबाइल अब भारत बना रहा है. जिस जापान को हम ऑटोमोबाइल के लिए जानते थे, आज भारत, जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर का ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है.”


ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कल बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, युवाओं और छात्राओं के लिए बनाया ये खास प्लान