Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक पर खास नजर बनाए हुए हैं. तभी इस साल में आठवीं बार इस राज्य का दौरा कर रहे हैं. दक्षिण भारत के राज्यों के दौरे पर निकले पीएम मोदी पहले शनिवार (08 अप्रैल) को तेलंगाना फिर तमिलनाडु होते हुए रविवार (09 अप्रैल) को कर्नाटक पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें एक चुनावी रैली का संबोधन भी शामिल है.


दरअसल, हालिया सर्वे में सामने आया है कि कर्नाटक में बीजेपी की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. राज्य में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद एबीपी-सीवोटर का ओपिनियन पोल सामने आया था जिसमें कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. ऐसे में बीजेपी की ओर से पीएम मोदी स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में उनके कई और देखने को मिलेंगे, फिलहाल चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद 9 अप्रैल को उनका पहला दौरा है.


पीएम मोदी का विकास पर ध्यान


पिछले दौरों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री का ध्यान विकास की योजनाओं पर है. इसी क्रम में वो गुंडलुपेट में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और उन वन कर्मियों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा, पीएम साल 1973 में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. साथ ही वो बाघ जनगणना के नए आंकड़े जारी करते हुए बाघों के संरक्षण के लिए सरकारी योजनाओं का अनावरण भी करेंगे.


कांग्रेस, जेडीएस के गढ़ में पीएम मोदी की रैलियां


अमर उजाला के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी कम से कम 20 रैलियां कर सकते हैं और इसके लिए राज्य इकाई तैयारियां कर रही है. खास बात ये है कि पीएम मोदी की उन इलाकों में रैलियों का ज्यादा रखा गया है जहां पर कांग्रेस और जेडीएस की पकड़ मजबूत है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ में रैलियां होने की संभावना है.


कांग्रेस ने साधा निशाना


पीएम मोदी की कर्नाटक में ताबड़तोड़ दौरों पर विपक्ष ने भी निशाना साधा है. राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि उनके ये बार-बार के दौरे बता रहे हैं कि बीजेपी राज्य में कितनी कमजोर है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि राज्य की जनता ने बीजेपी सरकार को गिराने का फैसला लिया है, जिसे भगवा दल के नेता जानते हैं और इसीलिए बीजेपी के केंद्रीय नेता बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: BJP Mission South: दक्षिण भारत में बीजेपी के सामने क्या हैं चुनौतियां? समझिए चुनावी समीकरण