Karnataka Elections: चुनावी राज्य कर्नाटक में जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान काफी दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा, अब राज्य में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी एंट्री मार ली है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी आज (5 मई) दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, बसपा सुप्रीमों मायावती भी रैली को संबोधित करेंगी.


वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे और वहां उनकी पांच अलग-अलग जनसभाओं का कार्यक्रम है. आइए इन दिग्गजों  के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानते है.


पीएम मोदी का कार्यक्रम
कर्नाटक में शुक्रवार (5 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाओं का कार्यक्रम है. ये दोपहर से लेकर शाम तक चलेगा. इसकी शुरुआत दोपहर 02:00 बजे से होगी, जहां वो बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 04:30 बजे तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


मायावती का कार्यक्रम
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बसपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने और रैली के लिए मायावती आज (5 मई) अपने कर्नाटक दौरे पर रहेंगी. शुक्रवार की शाम को वह बेंगलुरु पहुंचने के बाद एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इस रैली का आयोजन पैलेस ग्राउंड में होगा, जिसके समापन के बाद वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी.


अखिलेश यादव का कार्यक्रम
आज से अखिलेश यादव राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां वो पांच जनसभाएंगे करेंगें. इस बार के चुनाव में अफजलपुर, कलाबुर्गी, सोरबा, चित्रदुर्ग क्षेत्र में सपा की स्थिति बेहतर बताई जा रही है, जिसके मद्देनजर अखिलेश इन इलाकों में जनसभाएं करेंगे और पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगे. राज्य के चुनाव में सपा के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. उनके समर्थन में ही अखिलेश यहां जनसभा करने पहुंच रहे हैं. सपा का जनाधार यहां काफी कम है, लेकिन चार-पांच सीटों पर सपा उम्मीदवार जमकर मेहनत कर रहे हैं. जिसको देखते हुए सपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका? जानें क्‍या है ओपिनियन पोल