(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में राहुल गांधी आज भरेंगे हुंकार, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Karnataka Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (1 मई) राज्य में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जनसभाओं को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम तुरुवेकेरे, अर्सीकेरे और चामराजनगर में है.
Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी रह गए. राज्य में सभी राजनीतिक दलों का धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज (1 मई) राज्य में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
जनसभाओं को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम तुरुवेकेरे, अर्सीकेरे और चामराजनगर में है. वर्तमान में कर्नाटक की कमान बीजेपी के हाथों में है. जिसकी जगह में आने के लिए कांग्रेस मैदान में अपना पूरा दम दिखा रही है.
राहुल गांधी की जनसभाएं
चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 मई को प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. इसकी शुरुआत तुमकुर के तुरुवेकेरे से सुबह 11:00 बजे होगी, जहां पर वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद हासन के अर्सीकेरे में दोपहर 12:40 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, चामराजनगर में शाम 04:30 बजे राहुल गांधी एक और जनसभा को संबोधित करेंगे.
Today, Shri @RahulGandhi is scheduled to address public meetings in Turuvekere, Arsikere & Chamarajanagar.
— Congress (@INCIndia) May 1, 2023
📍 Karnataka pic.twitter.com/zlYBKm5jem
मछुआरा समुदाय को बीमा कवर देने का वादा
इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलुरु में गुरुवार (27 अप्रैल) को उडुपी में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत की थी. इस दौरान राहुल ने मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया था. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की थी और कहा कि अगर राज्य हमारी में पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं.
राज्य में इतने हैं प्रत्याशी
कर्नाटक में 224 सीटों के लिए कुल 2,613 उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 मई को एक चरण में मतदान होगा. चुनाव के परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, 2613 प्रत्याशियों में से 2,427 पुरुष, 184 महिलाएं और 2 अन्य हैं.
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में बीजेपी से 224, कांग्रेस से 223 (मेलुकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के समर्थन को लेकर), जेडीएस से 207, आम आदमी पार्टी से 209, बहुजन समाज पार्टी से 133, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से 4, जनता दल यूनाइटेड से 8 और एनपीपी से 2 हैं. इसके अलावा, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) से 685 और निर्दलीय प्रत्याशी 918 हैं.
ये भी पढ़ें-