Rahul Gandhi Attack On BJP: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार अपने अंतिम दौर में है. सोमवार (08 मई) को ये बंद होने वाला है. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना दम दिखा रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने राज्य में चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी पर हमला किया.


उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, “हम इसलिए चले क्योंकि हम भारत और कर्नाटक को जोड़ना चाहते थे, नफरत को खत्म करना चाहते थे.” वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “कर्नाटक में इस बार डबल इंजन चोरी हो गया. कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा कि यहां पर हर जगह 40 परसेंट का कमीशन चल रहा है. सीएम की कुर्सी ढाई हजार करोड़ में खरीदी जा सकती है.”


पीएम मोदी पर भी किया हमला


वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री जी बताएं कि किस इंजन को कितना मिला है. कर्नाटक में आकर प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी. जब मैंने लोकसभा में आपसे ये सवाल पूछा था कि आपका और गौतम अडानी का क्या रिश्ता है, मैंने आपसे भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा तो मुझे लोकसभा से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया.”


मणिपुर हिंसा का भी किया जिक्र


राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है, लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है. मणिपुर आज नफरत की राजनीति के कारण जल रहा है. इसी नफरत की राजनीति के खिलाफ हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी और यही हमारी विचारधारा है. उन्होंने कहा कि हमारे रोड शो में सारे नेता एक साथ खड़े दिखते हैं, जबकि मोदी जी के रोड शो में बोम्मई जी, येदियुरप्पा जी गाड़ी से बाहर रहते हैं. मोदी जी गाड़ी में चलते हैं, बाकी नेता सड़क पर चलते हैं.


ये भी पढ़ें: Karnatak Opinion Poll: बीजेपी की वापसी या कांग्रेस करेगी दक्षिण का किला फतह, जनता ने ओपिनियन पोल में बता दिया मूड