Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान में बस कुछ ही दिन बचे हैं. राज्य में राजनीतिक दलों का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान शुरू है. कांग्रेस पार्टी भी जोर शोर से अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई है.
राहुल गांधी आज (2 मई) राज्य में 2 जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे. वहीं, स्टार प्रचारक और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के 4 कार्यक्रम होंगे, जिसमें एक जनसभा और 3 रोड शो शामिल हैं. वर्तमान में राज्य की सत्ता की बागडोर बीजेपी के पास है. उधर, इस चुनाव को हर कीमत पर जीतने के लिए कांग्रेस मैदान में अपना पूरा दम दिखा रही है.
राहुल गांधी की जनसभाएं
चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 मई को पार्टी के प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंकेंगे. इसकी शुरुआत तीर्थहल्ली से सुबह 11:30 बजे होगी, जहां पर राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता हासन के हरिहर में दोपहर 01:20 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, चिकमगलूर में दोपहर 03:15 बजे राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे.
प्रियंका गांधी के रोड शो
प्रियंका गांधी वाड्रा भी राज्य में प्रचार अभियान के दौरान पार्टी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. उनके 4 कार्यक्रम लगातार होंगे. जिसकी शुरुआत मांड्या से सुबह 12:00 बजे होगी, जहां पर प्रियंका एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो लगातार 3 रोड शो करेंगी, जो चिंतामणि में शाम 04:00 बजे, होसकोटे में शाम 05:15 बजे और सीवी रमन नगर में शाम 07:15 बजे होगा.
बता दें कि कर्नाटक में चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडएस पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को एक चरण मतदान होंगे. इसके नतीजे 13 को सामने आएंगे.
कर्नाटक चुनाव में 2,613 प्रत्याशियों में से 2,427 पुरुष, 184 महिलाएं और 2 अन्य हैं. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में बीजेपी से 224, कांग्रेस से 223 (मेलुकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के समर्थन को लेकर), जेडीएस से 207, आम आदमी पार्टी से 209, बहुजन समाज पार्टी से 133, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से 4, जनता दल यूनाइटेड से 8 और एनपीपी से 2 हैं. इसके अलावा, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) से 685 और निर्दलीय प्रत्याशी 918 हैं.