Karnataka Election 2023: सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं- बसवराज बोम्मई
Karnataka Elections: कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए CM बोम्मई ने कहा- कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आएगी और वे उन सीटों के लिए लड़ रहे हैं, जिन्हें वे जीत नहीं सकते.
Karnataka Elections: जैसे-जैसे कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है. इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका सपना कभी साकार नहीं हो पाएगा. जबकि जिन लोगों को फैसला करना है, उनके दिमाग में दोनों में से कोई भी नहीं हैं.
दरअसल, बोम्मई का यह बयान तब आया, जब विधानसभा में सिद्धरमैया कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में कथित तौर पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी दावेदारी का दावा ठोक रही हैं.
बोम्मई ने अपने बयान में कही ये बातें
कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आएगी और वे उन सीटों के लिए लड़ रहे हैं, जिन्हें वे जीत नहीं सकते. वह पार्टी सत्ता और मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रही है और कर्नाटक के लोगों के लिए अच्छा काम नहीं कर रही है. एक तरफ केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार जहां भी जाते हैं सीएम बनने का आशीर्वाद मांगते हैं. वहीं, दूसरी तरफ सिद्धारमैया खुद को सीएम होने का दावा करते रहे हैं. सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका सपना कभी हकीकत नहीं बन पाएगा. सिद्धारमैया की ऐसी बातों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर क्या चल रहा है.
सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी
बोम्मई ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी. पिछले तीन से चार दिनों में हुए घटनाक्रमों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. कुछ क्षेत्रों में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे. पार्टी के रैंक और फ़ाइल को 10 मई के चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा है.
कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य कर्नाटक में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है. हम राज्य में सुशासन लाएंगे. हम सब साथ खड़े हैं. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं. वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी के 119 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जेडी (एस) के पास 28 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi Visit: पीएम मोदी दो दिनों में करेंगे 3 राज्यों का दौरा, कर्नाटक में भी है ये कार्यक्रम