PM Modi Rally In Ankola: एक हफ्ते बाद यानि 10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है. इसके नतीजे 13 मई को आने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगी हुई हैं. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “विपक्ष सिर्फ गाली पॉलिटिक्स जानता है. वो हमें हरा नहीं सकते, इसलिए गालियां देते हैं. कर्नाटक के लोग गाली की राजनीति को खारिज करते हैं और सभी मतदाता मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. हमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना है. इसके लिए आपको बीजेपी को वोट करना होगा.”
‘कांग्रेस जन विश्वास खो चुकी है’
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने अपने दशकों के कुशासन के चलते जन विश्वास खो दिया है. इसलिए, झूठे आरोप और झूठी गारंटी देती है. अब यही एकमात्र सहारा बचा है. कांग्रेस आज भी कर्नाटक की हर योजना में 80 प्रतिशत कमीशन खाने को तैयार बैठी है.” वहीं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “4 करोड़ 20 लाख नकली नामों को उन्होंने (कांग्रेस) ने राशन दिया. 4 करोड़ नकली नामों को गैस की सब्सिडी दी, 1 करोड़ नकली नामों को महिला कल्याण के नाम पर पैसा भेजा. 30 लाख नकली विद्यार्थियों को छात्रवृति भेजी जा रही थी.”
‘आदिवासियों हक खा गई कांग्रेस’
आदिवासियों की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोटबैंक के तौर पर उपयोग किया और आदिवासियों को सुविधाओं से वंचित रखा. कांग्रेस ने अपनी सरकारों के दौरान आदिवासी नेतृत्व को भी आगे नहीं आने दिया. यही कारण है कि आज पूरे देश में आदिवासी समाज कांग्रेस को सबक सिखाने का संकल्प कर के बैठा है.” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने देश के कोने-कोने में करीब 10 करोड़ नकली नाम सरकारी कागजों में डलवा दिए थे. इनको मिलने वाले पैसे कहां जाते होंगे? ये पैसा जा रहा था कांग्रेस के टॉप से बॉटम तक बैठे भ्रष्ट नेताओं की जेब में.”
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आने वाली जनसभाओं का क्या है मेगा प्लान? यहां जानें