Rahul Gandhi On Karnataka Election Result: कर्नाटक में रुझानों में कांग्रेस की बंपर जीत पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.


दोपहर के ढाई बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 137 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 62 सीटों पर आगे है. जेडीएस 21 सीटों पर आगे है. राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है.


जानिए क्या थे वो पांच वादे-


सभी नागरिकों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली


घर की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये


पूरे कर्नाटक में महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री.


ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपये प्रति महीना और 1500 रुपये डिप्लोमा होल्डर बेरोजगारों को दिए जाएंगे.


बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलो चावल प्रति व्यक्ति.


वहीं, मल्लिकाजुन खरगे ने कहा, ''यह वास्तव में कर्नाटक के लोगों की जीत है. उन्होंने अपने प्रगतिशील भविष्य, अपने कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए मतदान किया है.  हाथ जोड़कर, हम पर विश्वास करने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. कांग्रेस पार्टी 5 गारंटियों को लागू करेगी. जय कर्नाटक! जय हिन्द!''


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन किया. उन्होंने बीजेपी के खराब प्रशासन का खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए वोट किया. यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने  और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी का पहला बयान, 'मोहब्बत की दुकानें खुली हैं...'