Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. 224 सीटों वाली इस विधानसभा में कौन-कौन से प्रत्याशी पहुंचेंगे जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है. 13 मई को इसके नतीजे सभी के सामने होंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स को दिखाया है.


इस एग्जिट पोल में हम न्यूज-24 और चाणक्य वाले एग्जिट पोल के बारे में जानेंगे. कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक में जहां सत्ताधारी बीजेपी हर 5 साल में सत्ता बदलने वाले 38 साल पुराने ट्रेंड को तोड़ना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही है. जेडीएस को उम्मीद है कि 2018 की तरह एक बार फिर पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है.


न्यूज-24 टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल


न्यूज 24 टुडेज चाणक्य ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी किए हैं. इन एक्जिट पोल में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. 224 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 120 सीटें जा सकती हैं. वहीं, बीजेपी को यहां 92 सीटें मिलने का अनुमान है. बात अगर जेडीएस की करें तो उसे यहां 12 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य को एक भी सीट पर जीत मिलती नहीं दिख रही है.  


कर्नाटक में 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष हैं, 184 महिलाएं हैं, और एक थर्ड जेन्डर है. राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान कर रहे हैं. राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं. जबकि 5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स हैं. 80 साल और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक भी वोटर हैं. जबकि 16,000 से ज्यादा मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं.


ये भी पढ़ें: Karnataka Opinion Poll: बीजेपी की वापसी या कांग्रेस करेगी दक्षिण का किला फतह, जनता ने ओपिनियन पोल में बता दिया मूड