Karnataka: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टरों का क्या है कहना
Karnataka: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से नामांकन भरा है. राज्य में 10 मई को चुनाव होने है और 13 मई को नतीजे आएंगे.
Karnataka: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल भर्ती हैं. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अब ठीक है. जानकारी के मुताबिक एचडी कुमारस्वामी को शनिवार (22 अप्रैल) को थकावट और सामान्य कमजोरी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मणिपाल अस्पताल के बयान में कहा गया कि एचडी कुमारस्वामी को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बयान में बताया गया कि नेता को ओल्ड एयरपोर्ट रोड बेंगलुरु में डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में भर्ती कराया गया था. उन्हें थकावट और सामान्य कमजोरी के लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही बताया कि उनकी हालत अभी ठीक है.
चन्नापटना से भरा है नामांकन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से नामांकन भरा है. राज्य में 10 मई को चुनाव होने है और 13 मई को नतीजे आएंगे. इसके अलावा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के 15 नेता जेडीएस में शामिल होंगे.
राज्य की हासन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने से लेकर देवेगौड़ा परिवार में दरार आने को लेकर भी एचडी कुमारस्वामी ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कुछ शकुनि उनके भाई एचडी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हासन सीट पर किसी तरह का समझौता करने न करने की बात भी कही है. कुमारस्वामी ने कहा था कि मैंने डेढ़ साल पहले ही कहा था कि हासन में बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिए हमारे परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बनने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Amritpal Singh Arrested: चर्चा में कब आया अमृतपाल सिंह? जानें किस घटना के बाद अमृतपाल पर कसा शिकंजा