Karnataka Government Formation Highlights: कौन बनेगा सीएम? मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक, कल दिल्ली आ सकते हैं डीके शिवकुमार

Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक के अगले सीएम को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. मल्लिकार्जुन खरगे को पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

ABP Live Last Updated: 15 May 2023 10:10 PM
Karnataka Government Formation: कल दिल्ली जा सकते हैं डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं कल दिल्ली जाने की कोशिश करूंगा. पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा. हम सब एक हैं और हम एक साथ काम करेंगे.

Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार के भाई खरगे के आवास पर पहुंचे

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है. तबीयत खराब होने के चलते शिवकुमार दिल्ली नहीं आ पाए.

Karnataka Government Formation: सीएम के नाम की घोषणा पर क्या बोले सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अगले मुख्यमंत्री की घोषणा पर कहा कि इंतजार करते हैं और देखते हैं. मुझे नहीं पता.

Karnataka Government Formation: डॉक्टर ने डीके शिवकुमार की जांच की

डॉक्टर ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेंगलुरु में उनके आवास पर जांच की है. पेट में संक्रमण के कारण कर्नाटक पीसीसी प्रमुख ने आज अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया था.

Karnataka Government Formation: तीनों ऑब्जर्वर को छोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष से कोई नहीं मिला

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के एक-एक व्यक्ति के लिए काम करेगी. एक-एक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काम करेगी. कल तीनों ऑब्जर्वर नियुक्त हुए थे. जिन्होंने जाकर एक-एक विधायक से बात की. ऑब्जर्वर्स ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी लिखित रिपोर्ट सौंप दी है. वो इस रिपोर्ट को देखेंगे. कोई निर्णय अभी तक नहीं हुआ है. तीनों ऑब्जर्वर को छोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष से कोई नहीं मिला है. न सिद्धारमैया और न ही डीके शिवकुमार. विधायकों के ओपिनियन को तीनों ऑब्जर्वर और कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा कोई नहीं जानता. 

Karnataka Government Formation: कल शाम तक तय हो जाएगा नाम- पाटिल

दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही कर्नाटक के मुख्यमंत्री की बातचीत पर कांग्रेस नेता एच. के. पाटिल ने कहा कि मेरे विचार से कल शाम तक तय हो जाएगा (कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का नाम). हमारी प्रक्रिया अभी भी जारी है. 

Karnataka Government Formation: नए सीएम के नाम की घोषणा कल होगी

कर्नाटक में नए सीएम के नाम की घोषणा कल होगी. पर्यवेक्षकों ने सीएम उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है.

Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से मिलने के लिए कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय दिल्ली के एक होटल पहुंचे. 

Karnataka Government Formation: पर्यवेक्षकों ने मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी रिपोर्ट

कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सीएम उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है, जो अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से परामर्श करेंगे. अगले 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. सूत्रों ने ये जानकारी दी.

Karnataka Government Formation: क्या कहना है कांग्रेस नेताओं का

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वे दोनों (सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दोनों ने मोर्चे से इस लड़ाई का नेतृत्व किया, दोनों ने पार्टी को मजबूत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन केवल एक कर्नाटक के सीएम बन सकते हैं, देखते हैं सीएलपी के सदस्यों की क्या राय है.  

Karnataka Government Formation: शिवकुमार के भाई आएंगे दिल्ली

डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा फिर टल गया है. इस बीच शिवकुमार के भाई सांसद डीके सुरेश आज रात दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Karnataka Government Formation: दिल्ली नहीं आएंगे डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरे पेट में संक्रमण है और मैं आज दिल्ली नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के 135 विधायक हैं. मेरा कोई विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है.

Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर पर्यवेक्षकों की बैठक शुरू

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर पर्यवेक्षकों की मीटिंग शुरू हो गई है. सूत्रों ने ये जानकारी दी.

Karnataka Government Formation: 7 बजे के बाद खरगे के घर पर हो सकती है बैठक

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से सुशील शिंदे और जितेंद्र सिंह भी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंच गए हैं. सूत्रों के अनुसार 7 बजे के बाद खरगे के घर पर पर्यवेक्षकों की बैठक हो सकती है.

Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे पर्यवेक्षक

कर्नाटक के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षकों में से एक दीपक बाबरिया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. पर्यवेक्षक कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर रिपोर्ट देने वाले हैं.

Karnataka Government Formation: सभी ने पार्टी आलाकमान पर फैसला छोड़ा है- डीके

डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने एक सिंगल लाइन रिजॉल्यूशन पास किया है. हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने पार्टी आलाकमान पर फैसला छोड़ा है. मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिए कर्नाटक की सेवा करना है.

Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धारमैया के बहुमत के दावे पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं कोई संख्या का दावा नहीं करूंगा. जो कांग्रेस की संख्या है वही मेरी संख्या है. सभी विधायकों ने पार्टी आलाकमान पर फैसला छोड़ा है. 

Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार के आवास पर समर्थक हुए इकट्ठा

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर पहुंचे जहां उनके समर्थक इकट्ठा हुए. शिवकुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गए हैं. सिद्धारमैया के साथ लिंगायत नेता और कांग्रेस विधायक एमबी पाटिल, सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र और कांग्रेस विधायक जमीर अहमद भी हैं.

Karnataka Government Formation: पर्यवेक्षक आज रात तक मल्लिकार्जुन खरगे को देंगे रिपोर्ट- सुरजेवाला

दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि तीन महत्वपूर्ण पर्यवेक्षकों को कांग्रेस के नेतृत्व की ओर से भेजा गया था. उन्होंने सभी से चर्चा की और वो सभी पर्यवेक्षक यहां आ गए हैं. वो अपनी रिपोर्ट आज रात तक मल्लिकार्जुन खरगे जी को देंगे. कल हम लोग मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे.

Karnataka Government Formation: किसका पलड़ा है भारी

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो भी पार्टी में फूट की गुंजाइश नहीं है, लेकिन सिद्धारमैया को नहीं बनाने से पार्टी में बड़ी नाराजगी जरूर देखने को मिल सकती है.

Karnataka Government Formation: क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में जल्द ही एक नई सरकार बनेगी जो न सिर्फ पांचों गारंटियों को पूरा करेगी बल्कि राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त भी करेगी.

Karnataka Government Formation: सभी विधायकों से बात की- कांग्रेस पर्यवेक्षक

कर्नाटक के नए सीएम पर कांग्रेस पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने सभी विधायकों से बात की है. हम अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे.

पर्यवेक्षक आज रात तक सौपेंगे अपनी रिपोर्ट- रणदीप सुरजेवाला

तीनों पर्यवेक्षक आज रात तक कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. बहुत जल्द हम कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाएंगे, जो न सिर्फ अपने पांच वादे पूरा करेगी और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी. राजनीति में इच्छा रखना कोई बड़ी बात नहीं है. प्रान्त के नेतृत्व की इच्छा रखना गलत बात नहीं है- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह

सभी विधायकों से हमारी बात चली है. चार से पांच घंटे चली है. अब हम कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. मुलाकात हुई है, बैठक हुई है. कांग्रेस पार्टी में सभी लोग खुश हैं- कांग्रेस पर्यवेक्षक भवर जितेंद्र सिंह 

बुलाया नहीं गया, सिद्धारमैया खुद ही आ रहे दिल्ली

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों में से ही किसी को बुलाया नहीं गया था. सिद्धारमैया खुद ही दिल्ली आ रहे हैं.

सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना

कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिल सकते हैं.





ये विधायक सिद्धारमैया के पक्ष में

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों में दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, ओबीसी विधायक सिद्धरामैया के पक्ष में हैं. कई विधायकों ने अपनी पसंद बताने की बजाय आलाकमान के पक्ष में मत जाहिर किया है.

दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे रिपोर्ट- भवर जितेंद्र सिंह

हमने सभी विधायकों से बात की है. बातचीत रात के करीब 2 बजे तक चली है. अब हम दिल्ली जा रहे हैं, वहां कांग्रेस के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. सभी विधायकों से राय ली गई है. हम अब दिल्ली जा रहे हैं, रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष को पेश करेंगे. विधायक दल का नेता कौन होगा यह अध्यक्ष तय करेंगे: कांग्रेस के पर्यवेक्षक भवर जितेंद्र सिंह

सुशील कुमार शिंदे ने डीके शिवकुमार को दी जन्मदिन की बधाई

बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी.

 



विधायकों से मौखिक और लिखित दोनों राय ली गई- बीके हरिप्रसाद

कर्नाटक से कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया कि गुप्त मतदान कराया गया और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया. पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक विधायक से भी बात की. मौखिक और लिखित दोनों तरह से उनकी राय ली गई. निर्णय दिल्ली भेजा गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात करने के बाद निर्णय लेंगे.

खरगे के सामने खोली जाएगी विधायकों के पर्ची

विधायकों से अपनी पसंद पर्चे पर लिख कर देने को कहा गया, खरगे के सामने रिपोर्ट के साथ पर्चे भी खोले जाएंगे : सूत्र

सीएम पसंद के लिए विधायकों ने की गुप्त वोटिंग

सीएम की पसंद जानने के लिए कल रात पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों की गुप्त वोटिंग करवाई गई. विधायकों को पर्चे दिए गए, जिसमें अपनी राय लिखकर देने को कहा गया. इससे निष्पक्ष तरीके से पता चल पाएगा कि किसके पाले में कितने विधायक हैं.


 

जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसके लिए तैयार- डीके शिवकुमार

पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो दिल्ली नहीं जा रहे. कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली जाएंगे. डीके ने यह भी कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसके लिए तैयार हूं

विधायकों की रायशुमारी में सिद्धारमैया को बढ़त

सूत्रों के मुताबिक विधायकों की रायशुमारी में सिद्धरमैया को बढ़त है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर गांधी परिवार से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे फैसला लेंगे.

कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक दिल्ली के लिए रवाना

कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक और प्रभारी चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं. विधायकों की राय लेने की प्रकिया देर रात तक चली जिसमें कई विधायकों ने खुल कर कुछ कहने की बजाय गुप्त रूप से लिखकर अपनी राय बताई.

कांग्रेस के पर्यवेक्षक आ रहे दिल्ली

सभी विधायकों से राय ली गई है. हम अब दिल्ली जा रहे हैं, हम रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष को पेश करेंगे. विधायक दल का नेता कौन होगा यह अध्यक्ष तय करेंगे: कांग्रेस के पर्यवेक्षक भवर जितेंद्र सिंह

दिल्ली नहीं जाएंगे डीके शिवकुमार

मेरी पार्टी हाईकमान इसका फैसला करेगी. मैंने दिल्ली न जाने का फैसला किया है. आज मेरा जन्मदिन है, यहां मुझे पूजा करनी है. मुझे जो काम करना था, मैंने कर लिया है. कर्नाटक के लोगों को मुझमें भरोसा है. उन्होंने मुझे 135 सीटें दी हैं और मुझे क्या गिफ्ट चाहिए - डीके शिवकुमार

विधायकों से मिलने होटल पहुंचे डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कांग्रेस विधायकों से मिलने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे हैं.





दिल्ली जाने पर फैसला अभी नहीं- डीके शिवकुमार

कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से दिल्ली जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं किया है कि दिल्ली जाऊंगा या नहीं.

समर्थकों से मिले डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने घर के बाहर समर्थकों से मुलाकात की. समर्थक उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंचे थे.

कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया समेत 4 नाम

कर्नाटक के सीएम की रेस में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम आगे चल रहा है. इसके साथ ही एचके पाटिल और जी परमेश्वर का नाम भी रेस में शामिल है.

बेंगलुरु में लगे डीके शिवकुमार को हैप्पी बर्थडे वाले पोस्टर

आज कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बर्थडे है. समर्थकों ने उनके घर के बाहर जन्मदिन की बधााई वाले पोस्टर लगाए हैं.

बैकग्राउंड

Karnataka Governemt Formation LIVE Latest Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद अभी तक कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. रविवार (14 मई) को सीएम के नाम को लेकर दिन भर मंथन चलता रहा. आखिरकार राज्य का अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर छोड़ दिया गया. 


रविवार शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई, जो देर रात तक चली. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया गया. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे.


विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के चुने हुए सभी 135 विधायकों ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे. इसके साथ ही सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य ने बैठक में हिस्सा लिया.


राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों नेताओं के सोमवार को दिल्ली में रहने की उम्मीद है. यहां उनके सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की उम्मीद है.


ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि खरगे ज्यादा समय नहीं लगाएंगे और जल्द ही कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलान होगा. 15 मई को ही डीके शिवकुमार का जन्मदिन भी है. ऐसे में जब सुरजेवाला से पूछा गया कि क्या कोई गिफ्ट देने की तैयारी है तो उन्होंने कहा, एआईसीसी महासचिव के रूप में मैं उस मामले में नहीं हूं. मैं एक सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता हूं, जो अपने सभी विधायकों के साथ खड़ा है. हम साथ बैठे और कर्नाटक के भविष्य को लेकर योजना बनाई जो ज्यादा जरूरी है.


बेंगलुरु के जिस होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, उसके बाहर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी भी की. दोनों नेताओं के समर्थक उन्हें अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. इससे पहले डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की गई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.