(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Government Formation Live: कल होगा सिद्धारमैया और शिवकुमार का शपथ ग्रहण, समारोह में शामिल हो सकते हैं विपक्षी दल के नेता
Karnataka Government Formation Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक से जुड़े हर नए अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Karnataka Government Formation Live: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटे जीतकर पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बना ली है. बीजेपी और जेडीएस को हार का मुंह देखना पड़ा है. राज्य को जल्द ही सिद्धारमैया के रूप में नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को खत्म हो जाएगा.
कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर पांच दिनों के गहन मंथन के बाद कांग्रेस ने गुरुवार (18 मई) की सुबह सिद्धारमैया को कर्नाटक के नए सीएम के रूप में अंतिम रूप दिया और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पदभार दिया. ये दोनों नेता 20 मई को बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में शपथ लेंगे. समारोह में कई विपक्षी दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है. कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले, नामित डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी उन सभी गारंटियों को लागू करेगी जो उनके घोषणापत्र में किए गए थे.
मंत्रिमंडल में शामिल होंगें 20 मंत्री
सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ने कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की और नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक में औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता चुने जाने के तुरंत बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण में लगभग 20 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. कैबिनेट बर्थ दिए जाने के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों खेमों के वफादारों की संख्या पर बातचीत चल रही है.
सुरजेवाला ने कही ये बात
एआईसीसी के कर्नाटक के प्रभारी सचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दोनों नेता खुश हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या सिद्धारमैया पांच साल के पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे, तो उन्होंने कोई वादा नहीं किया. उन्होंने कहा कि 'पॉवर शेयरिंग करने का एकमात्र फॉर्मूला कर्नाटक के लोगों के सेवक के रूप में काम करना है'.
शक्ति प्रदर्शन के तौर पर होगा शपथ ग्रहण समारोह
पार्टी सूत्र के मुताबिक, शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी नेताओं को कर्नाटक के नए सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. गांधी परिवारऔर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वेणुगोपाल के आवास पहुंचे सिद्धारमैया
कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Karnataka CM-designate Siddaramaiah arrives at the residence of party general secretary KC Venugopal. pic.twitter.com/YwoWhMrNpt
— ANI (@ANI) May 19, 2023
शपथ ग्रहण में शामिल होंगी टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और नामित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पार्टी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पुष्टि की.
TMC MP Kakoli Ghosh Dastidar to attend the swearing-in ceremony of Karnataka CM designate Siddaramaiah and Dy CM designate DK Shivakumar, on behalf of West Bengal CM Mamata Banerjee, confirms Party MP Derek O'Brien#KarnatakaCM pic.twitter.com/Natvj7Lmzq
— ANI (@ANI) May 19, 2023
दिल्ली के लिए रवाना हुए सिद्धारमैया और शिवकुमार
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और नामित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचे. दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
#WATCH | Karnataka CM-designate Siddaramaiah and Deputy CM-designate DK Shivakumar arrive at HAL airport in Bengaluru.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
The two leaders are leaving for Delhi. pic.twitter.com/RbQBbNvnpx