Karnataka Lok Sabha Elections Exit Poll: दक्षिण भारत में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों से जुड़े एग्जिट पोल शनिवार (एक जून, 2024) को जारी किए जाएंगे. आम चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद देर शाम ये टीवी न्यूज चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे. एग्जिट पोल्स से जुड़ी स्पष्ट टाइमिंग तो फिलहाल सामने नहीं आई है पर इतना जरूर माना जा रहा है कि ये शाम को सात-साढ़े बजे के आस-पास आएंगे.
चुनावी एग्जिट पोल्स से जुड़ी पल-पल की ताजा जानकारी आपको एबीपी न्यूज पर न्यूज आर्टिकल्स, फोटो स्टोरी, वेब स्टोरी और लाइव ब्लॉग के रूप में मिलेगी. आप चुनावी एग्जिट पोल्स के रिजल्ट से जुड़ी कवरेज की लाइव स्ट्रीमिंग निम्नवत जरियों से देख पाएंगे:
लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
कर्नाटक में कितनी और कौन-कौन सी सीटें?
दक्षिण भारत के कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं, जिनमें 14 पर दूसरे चरण में और शेष 14 पर तीसरे फेज में मतदान हुआ था. कर्नाटक की सभी लोकसभा सीटों का ब्योरा नीचे स्क्रीनशॉट में देखें:
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐसा रहा पूरा शेड्यूल
आम चुनाव इस बार सात फेज में कराया जा रहा है. पहले फेज के तहत 19 अप्रैल को 102 सीटों, दूसरे फेज के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे फेज के तहत सात मई को 94, चौथे फेज के तहत 13 मई को 96, पांचवें फेज के तहत 20 मई को 49 और छठे फेज के तहत 25 मई को 57 सीटों पर मतदान हुआ. आगे सातवें फेज के तहत एक जून, 2024 को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा चार जून, 2024 को होगी.
यह भी पढ़ेंः '400 पार का नारा सिर्फ गुब्बारा', PK के प्रेडिक्शन के बाद योगेंद्र यादव की बड़ी भविष्यवाणी, बढ़ सकती है BJP की टेंशन!