Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, कर्नाटक में इस दिन होगी वोटिंग
Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट के लिए दो चरण में वोटिंग होगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार खत्म हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने आज यानी शनिवार (16 मार्च 2024) को 18वीं लोकसभा चुनावों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी कर दी है. लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. वोटो गिनती 4 जून को होगी.
चुनाव के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी. दक्षिण भारत के कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 7 मई वोट डाले जाएंगे. 2019 में भी कर्नाटक में दो चरण में मतदान हुआ था. कर्नाटक की 14 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि बाकी बची 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा.
पहले चरण में 14 सीटों पर हुआ था मतदान
पहले चरण राज्य की 14 सीटों पर 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, उदुपी-चिकमगलूर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु दक्षिण,चिक्काबल्लापुर, कोलार और बेंगलुरु मध्य सीट पर वोटिंग हुई थी.
दूसरे चरण में इन सीटों पर हुई वोटिंग
वहीं, दूसरे चरण में भी 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसके चरण में बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, बेल्लारी, हावेरी, शिमोगा, दावणगेरे सीट पर वोटिंग हुई थी.
बीजेपी ने जीती थीं 25 सीट
कर्नाटक में कांग्रेस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस महज एक सीट जीत सकती थी. वहीं, एक सीट जनता दस सेक्यूलर (जेडीएस) के खाते में गई थी और एक सीट अन्य ने जीती थी.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
पिछली बार जब चुनाव हुआ था तो कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी और कांग्रेस विपक्ष में था. हालांकि, इस बार सूबे की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है और बीजेपी और जनता दल सेक्यूलर (JDS) विपक्ष में हैं. ऐसे में इस बार यहां दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.