Karnataka Election 2023 Poll of Polls: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख की घोषणा के बाद एबीपी न्यूज़ समेत दूसरे सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं. पोल ऑफ पोल्स में कर्नाटक की तस्वीर काफी हद तक साफ दिख रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ओपिनियन पोल के नतीजे कांग्रेस के लिए सकारात्मक दिख रहे हैं, लेकिन एक पोल के नतीजे ऐसे भी हैं जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस कोई भी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाएगी और फिर सरकार बनाने की चाभी कुमारस्वामी के हाथों में होगी. पॉपुलर पोल्स के सर्वे के मुताबिक राज्य में कुमारास्वामी की जेडीएस किंग मेकर बनेगी. आइए देखें नतीजे



पॉपुलर पोल्स के सर्वे के नतीजे
पॉपुलर पोल्स के सर्वे में कांग्रेस को 82-87 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 82-87 सीटें, जेडीएस को 42-45 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. इससे साफ है कि राज्य में किसी भी पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलती दिख रही और जेडीएस को मिली 42 से 45 सीटें तय कर सकती है कि राज्य में सरकार किसकी बनेगी.


पोल ऑफ पोल्स के क्या हैं नतीजे


कर्नाटक के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 100-108 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 81-89 सीटें, जेडीएस को 27-35 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.


कब हैं चुनाव


बता दें कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. कर्नाटक में मतदान 10 मई को है और नतीजे 13 मई को आएंगे. इस वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस -जेडीएस ने गठबंधन की सरकार बनाई थी लेकिन सरकार कुछ महीनों में गिर गई थी और फिर बीजेपी ने सरकार बना ली थी.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.