नई दिल्लीः दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. इस मुद्दे को लेकर पार्टी दिल्ली भर में लोगों के बीच जाएगी और फिर 1 जुलाई को बड़ा सम्मेलन करेगी. इस पूरे अभियान के लिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 'एलजी दिल्ली छोड़ो' का नारा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने इशारों में ये भी साफ किया कि किसी के साथ गंठबंधन नहीं होगा.
'पूर्ण राज्य आंदोलन' की तैयारी के लिए अरविन्द केजरीवाल के घर पर कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक के दौरान केजरीवाल ने 'LG दिल्ली छोड़ो' का नारा दिया. केजरीवाल ने कहा कि "पूरे देश को आज़ादी मिल गयी, दिल्ली को नहीं मिली". केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 7 में 5 विधानसभा के प्रभारियों का एलान किया है , जल्द ही बाकी के 2 नाम भी सामने आ जाएंगे. बात को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा 'समझ गए ना?' केजरीवाल के अंदाज से साफ है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी किसी के साथ गठबंधन करने नहीं जा रही.
बैठक के बाद गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली के सम्मान को वापस दिलाने के लिए पूर्ण राज्य जरुरी है. आम आदमी पार्टी 17 से 24 जून तक दिल्ली के प्रत्येक वार्ड में 300 बैठकें करेगी. 1 जुलाई को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्ण राज्य के लिए सम्मेलन होगा. जाहिर है इस सम्मेलन के जरिए आप लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में एलजी अंग्रेजो की तरह शासन कर रहे हैं इसलिए 'एलजी दिल्ली छोड़ो' का नारा दिया गया है. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 3 साल में सारे उपाय कर लिए पर कोई रास्ता नहीं मिला तो अब आंदोलन का फैसला किया है. 'आप' कार्यकर्ता पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग लेकर घर घर जाएंगे, और जाकर बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ भी प्रचार करेंगे. इस मुद्दे पर आप सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया हुआ है.
हालांकि बीजेपी और कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल अपने सरकार की नाकामयाबी छुपाने के लिए पूर्ण राज्य का हथकंडा अपना रहे हैं. खैर इस मुद्दे पर केजरीवाल कितने कामयाब होंगे ये तो वक्त ही बताएगा.
केजरीवाल की शीला दीक्षित को चुनौती: एक साल 'मोदी राज' में दिल्ली चला के दिखाओ
मोदी के मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को तेजस्वी का औपचारिक ऑफर, 'आइए महागठबंधन में शामिल हो जाइए'