दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में अब 8 दिन का ही वक्त बाकी है. वोटिंग नजदीक आते-आते आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर चुनावी हमले तेज कर दिए हैं. एक तरफ जहां सीएम अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का बेटा बता रहे हैं, तो वहीं बीजेपी उन पर बाहरी होने के आरोप लगा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा उन्हें बाहरी व्यक्ति बताने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन इस शहर के लिए वे परिवार हैं.''


केजरीवाल केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अन्ना के आंदोलन से जुड़े, ऐसे में "वह दिल्ली का बेटे कैसे बन गए?"


दिल्ली चुनाव: सिख वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, कैप्टन अमरिंदर सिंह इन इलाकों में करेंगे प्रचार


केजरीवाल ने बीजेपी पर उनसे नफरत करने के आरोप भी लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा, "डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफरत है. आप मुझे गाली दीजिए. आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? बीजेपी के लिए वे पराया हैं. पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं. हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया."


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, चुनाव आयोग ने इसलिए नोटिस भेजा


2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी महज तीन सीटें ही जीत पाई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.