दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के प्रचार अभियान की कमान भी केजरीवाल ने खुद संभाल रखी है. 2015 में 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने 2020 में उससे भी ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. केजरीवाल ने कहा है कि 2020 में पार्टी 67 से भी ज्यादा सीटें जीतना चाहती है.
केजरीवाल ने कहा, "मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आठ फरवरी को घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. साथ ही 'झाड़ू' (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाकर हमारी 2015 की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करें."
केजरीवाल के रोड शो के दौरान उनके साथ नरेला से पार्टी के उम्मीदवार शरद चौहान भी मौजूद रहे. बवाना सीट से उम्मीदवार जय भगवान उपकार भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ रहे. बाद में शाम को केजरीवाल गांधी नगर में एक और रोड शो करेंगे.
केजरीवाल के हाथ में प्रचार अभियान की कमान
दिल्ली में अपने उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए केजरीवाल ज्यादा से ज्यादा रोड शो कर रहे हैं. केजरीवाल के प्रचार अभियान का ब्यौरा जब सामने आया था तो उसमें अरविंद के 20 से ज्यादा रोड शो करने की जानकारी दी गई थी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. छटनी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केजरीवाल के सामने 27 उम्मीदवार की चुनौती है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी से सुनील यादव को मैदान में उतारा है.
दिल्ली चुनाव: मैदान में हैं 672 उम्मीदवार, केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं 27 कैंडिडेट
दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है. 11 फरवरी को मतदान के नतीजे आएंगे.
दिल्ली चुनाव: 164 उम्मीदवार हैं करोड़पति, कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 55 करोड़पतियों पर लगाया दांव