Malappuram Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 543 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. केरल के मलप्पुरम सीट से बीजेपी ने जिस मुस्लिम कैंडिडेट अब्दुल सलाम को टिकट दिया था उनकी स्थित काफी कमजोर नजर आ रही है. सुबह 11 बजे तक के रुझानों में IUML के मोहम्मद बशीर लीड कर रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार अब्दुल सलाम चौथे स्थान पर हैं. 


केरल के मलप्पुरम लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पीसी नारायणन दूसरे स्थान पर हैं, वहीं तीसरे स्थान पर शुरुआती रुझानों में टी कृष्णनन  हैं. ऐसी स्थिति में मलप्पुरम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की हालत काफी कमजोर नजर आ रही है. चुनाव प्रचार के दौरान ही अब्दुल सलाम ने निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की रैली में उनको आने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन जब रैली में पहुंचे तो लिस्ट में उनका नाम नहीं था.


बीजेपी प्रत्याशी चौथे नंबर पर
इसके साथ ही अब्दुल सलाम ने कहा था कि उनको चुनाव प्रचार करने में कठिनाइयों का सामने करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था चुनाव के समय में केरला स्टोरी मूवी रिलीज होने से बीजेपी के खिलाफ बुरा असर पड़ रहा है. फिलहाल, अभी अंतिम परिणाम में क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी. लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो मलप्पुरम सीट से  IUML प्रत्याशी  P K Kunhalikutty 260153 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. वहीं दूसरे नंबर पर CPM के V.P. Sanu को 329720 वोट मिले थे.


केरल की सभी 20 सीटों पर NDA ने लड़ा है चुनाव
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं, जिसमें से 14 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर इंडियन मुस्लिम लीग और दो सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले केरल में इस बार बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. NDA गठबंधन की तरफ से सभी 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, 16 सीटों पर बीजेपी 4 सीटों पर भारत धर्म जन सेना (BDJS) ने उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को केरल में एक भी सीट नहीं मिली थी. केरल के ही वायनाड सीट से राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस को सबसे बड़ा फायदा, लेकिन सत्ता की रेस में बीजेपी बहुत आगे