Kerala Lok Sabha Elections 2024 Full Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 26 अप्रैल को करवाए जाएंगे. केरल में एक चरण में वोटिंग करवाई जाएगी और नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल की 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होंगे. मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी. इस दौरान राजनीतिक दलों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. इस दौरान संबंधित सरकार भी किसी नई योजना का ऐलान नहीं कर सकती है. प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री भी कोई नई घोषणा नहीं कर सकते हैं.
2019 में तीसरे चरण में हुआ था मतदान
2019 में यहां तीसरे चरण में मतदान हुआ था. राज्य की 20 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद सभी 543 सीटों पर एक साथ नतीजों का ऐलान हुआ था. केरल की 20 सीटों के नतीजे भी अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ जारी हुए थे. 2014 में यहां 10 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2009 में यहां पहले चरण में 16 अप्रैल को मतदान हुआ था.
7 चरण में हुए थे 2019 के चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव में मतदान 7 चरण में हुआ था और चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रलै, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई , छठे चरण का मतदान 12 मई, सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था.
इन राज्यों में भी हुए थे चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधनसभा चुनाव भी हुए थे.