कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर बोले शशि थरूर- मैं ऐसा बल्लेबाज जिसने शतक लगाया, जबकि टीम हार गई
लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. थरूर की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की देशभर में खराब हालत के बाद आई है.
नई दिल्ली: केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि वह खुद को ऐसे बल्लेबाज की तरह महसूस कर रहे हैं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई. थरूर की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की देशभर में खराब हालत के बाद आई है.
शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ''मैं करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं. मैं खुद को उस उम्मीदवार की तरह महसूस कर रहा हूं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई.'' उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए खट्टा-मीठा अनुभव है.''
बता दें कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार एनडीए 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है.
Election Results 2019: आडवाणी ने पीएम मोदी की दी जीत की बधाई
यह भी देखें