चौथा चरण: 928 में से 14 उम्मीदवारों के पास है पीएचडी की डिग्री, 9 निरक्षर
Lok Sabha Election 2019: एडीआर ने इन उम्मीदवारों के एजुकेशन रिकॉर्ड के अलावा आपराधिक और आर्थिक स्थिति का ब्यौरा भी अपनी रिपोर्ट में दिया है.
Lok Sabha Election 2019: 29 अप्रैल को 17वीं लोकसभा चुनने के लिए नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होना है. इन 71 सीटों पर कुल 943 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) ने इन उम्मीदवारों के हलफनामों को खंगाला है और इनके एजुकेशन बैकग्राउंड के बारे में जानकारी दी है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के 14 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री है. वहीं 9 उम्मीदवार निरक्षर हैं.
एडीआर के रिपोर्ट में 943 में से 928 उम्मीदवारों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस चरण में चुनाव लड़ने वाले 14 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री है. इसके अलावा 162 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. 201 उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, जबकि 77 उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन किया है.
इस चरण में किस्मत आजमा रहे 142 उम्मीदवारों ने 12वीं तक पढ़ाई की है. 120 उम्मीदवार ने 10वीं के आगे कोई पढ़ाई नहीं की है. 98 उम्मीदवार 8वीं तक ही पढ़ाई कर पाए हैं.
44 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 5वीं तक ही स्कूल गए हैं. 34 उम्मीदवार स्कूल तो गए हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई 5वीं क्लास से कम है. 9 उम्मीदवार निरक्षर हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने कोई पढ़ाई नहीं की.
एडीआर ने इन उम्मीदवारों के एजुकेशन रिकॉर्ड के अलावा आपराधिक और आर्थिक स्थिति का ब्यौरा भी अपनी रिपोर्ट में दिया है.