नई दिल्लीः कल कर्नाटक के 14वीं विधानसभा का चुनाव होना है और इस बार ये चुनाव इसलिए खास हो जाता है क्योंकि कांग्रेस अपने आखिरी बचे बड़े राज्य में दोबारा सरकार बनाना चाहेगी और बीजेपी दक्षिण के इस गढ़ पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी. हालांकि इस बार चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद अहम रहा और दोनों ही पार्टियों ने इस मुद्दे पर एक दूसरे को जमकर घेरा. फिर भी चुनावी एलानों के बाद जब ये बात सामने आई कि कुल चुनाव लड़ने वालों में से कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं तो इसने राज्य की समृद्धता का बखान कर दिया.


कर्नाटक विधानसभा चुनावः 4.97 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे चुनावी फैसला


करोड़पति उम्मीदवार
राज्य में चुनाव लड़ने वाले कुल 2560 उम्मीदवारों में से 883 यानी कि 35 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. ये वो उम्मीदवार हैं जिन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई है.


पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार की लिस्ट
बीजेपी के कुल 224 उम्मीदवारों में से 208 कैंडिडेट करोड़पति हैं यानी इसके कुल चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में से 93 फीसदी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति रखते हैं.


कांग्रेस के कुल 220 में से 207 उम्मीदवार करोड़पति हैं यानी कुल उम्मीदवारों में से 94 फीसदी करोड़पति कैंडिडेट हैं.


जेडीएस के 199 में से 154 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं जो इसके कुल उम्मीदवारों का 77 फीसदी है.


आम आदमी पार्टी के 27 में से 9 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं जो कुल 33 फीसदी कैंडिडेट्स की आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाता है.


जेडीयू के 25 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति निकले हैं जो इसके कुल कैंडिडेट्स का 52 फीसदी है.


निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या इस चुनाव में 1090 है और इनमें से 199 यानी कि करीब 18 फीसदी कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.


IN DEPTH: कर्नाटक के किस हिस्से में कौन है भारी? क्या है असली सियासत?


कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता
अब अगर कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो कर्नाटक का चुनाव लड़ने वाले 1351 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने 5वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और कुल उम्मीदवारों में से इनका प्रतिशत 53 फीसदी है. स्नातक और इससे ऊपर की पढ़ाई करने वाले 981 या 38 फीसदी कैंडिडेट्स हैं. 52 साक्षर कैंडिडेट्स हैं जो कुल उम्मीदवारों का 2 फीसदी है और 50 अनपढ़ उम्मीदवार हैं जो कुल उम्मीदवारों का 2 प्रतिशत है.


कर्नाटक चुनाव: 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद चुनाव आयोग ने रद्द किया मतदान