नई दिल्लीः आज बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है और वो यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के साथ मुकाबला करेंगी. साध्वी प्रज्ञा 2008 में मालेगांव ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद खासतौर पर चर्चा में आईं थी. साध्वी प्रज्ञा के जीवन के बारे में यहां जानिए
17 अप्रैल 2019 को ज्वॉइन की बीजेपी
17 अप्रैल 2019 यानी आज ही साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी ज्वॉइन की है और आज ही भोपाल से उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग या दुर्गा वाहिनी के साथ जुड़ी रही हैं.
29 सितंबर 2008 (मालेगांव ब्लास्ट)
29 सितंबर 2008 को उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव में एक मस्जिद के नजदीक ब्लास्ट हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस ब्लास्ट के आरोप में साध्वी प्रज्ञा को साल 2008 में गिरफ्तार किया गया और उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2017 में जमानत दे दी.
13 मई 2016
एनआईए ने 13 मई 2016 को एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जिसमें उसने साध्वी प्रज्ञा सहित मालेगांव धमाके के सभी छह आरोपियों को क्लीन चिट दी और कहा कि मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) इनके ऊपर लागू नहीं होता है. हालांकि साध्वी प्रज्ञा को मालेगांव धमाके मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा अभी राहत नहीं मिली है.
भोपाल
भोपाल से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. भोपाल बीजेपी का गढ़ रहा है और पार्टी यहां 30 सालों यानी 1989 से चुनाव जीतती आ रही है. कांग्रेस ने पिछली बार यहां 1984 में चुनाव जीता था.
उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के प्रचार पर उठाया सवाल, कहा-पुलवामा फेल, बालाकोट फेल, लोग जुमलों, झूठे वादों के लिए वोट क्यों करेंगे?
गहलोत का विवादित बयान, कहा- जातीय समीकरण बैठाने के लिए बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को बनाया राष्ट्रपति