लोकसभा चुनाव: कृष्णा तीरथ की होगी घर वापसी, कल थाम सकती हैं कांग्रेस का हाथ
बीजेपी में शामिल होने के बाद कृष्णा तीरथ ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाईं.दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कुछ पहले एक अखबार से कृष्णा तीरथ के वापस आने की इच्छा का जिक्र किया था.
नई दिल्ली: मनमोहन सरकार में बाल विकास मंत्री रही थीं कृष्णा तीरथ एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकती हैं. जानकारी के मुताबिक कृष्णा तीरथ कल अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी कर सकती हैं. 2014 के चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर उदित राज से हारने के बाद साल 2015 में उन्होंने बीजेपी की राह पकड़ ली थी
कृष्णा तीरथ तो खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शामिल कराया लेकिन 2019 के चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में वापसी कर रही हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कुछ पहले एक अखबार से कृष्णा तीरथ के वापस आने की इच्छा का जिक्र किया था. शीला दीक्षित ने कहा था, "उन्होंने वापस आने की इच्छा जाहिर की है और पार्टी हाईकमान को चिट्ठी भी लिखी है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.''
कृष्णा तीरथ दिल्ली की सुरक्षित सीटों से दो बार सांसद रह चुकी हैं, UPA-2 में कृष्णा तीरथ महिला और बाल विकास मंत्री थीं. दिल्ली की राजनीति में कृष्णा तीरथ को बड़ा दलित चेहरा माना जाता है. बीजेपी में शामिल होने के बाद कृष्णा तीरथ ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाईं. इस बार टिकट की उम्मीद लगाए फिर से कांग्रेस में वापसी कर रही हैं.