Kumar Vishwas Latest News: कवि और कथावाचक कुमार विश्वास बेशक अभी राजनीति के मंच पर नजर न आते हों, लेकिन उनके अंदर की राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है. वह बदलाव और सकारात्मक राजनीति में आज भी विश्वास रखते हैं. हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कुमार विश्वास से जब सवाल पूछा गया कि क्या आपकी पॉलिटिक्स पर फुल स्टॉप लग गया, तो उन्होंने इस पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया.


इस सवाल पर उनका जवाब बताता है कि वह भले ही राजनीति से दूर हुए हैं, लेकिन राजनीति उनसे दूर नहीं हुई है. कुमार विश्वास ने मौजूदा राजनीति और आम आदमी पार्टी को लेकर भी कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने बिहार की राजनीति के बीच चल रहे प्रशांत किशोर के जनसुराज पर भी चर्चा की.


राजननीति में अपनी संभावनाओं पर क्या बोले?


कुमार विश्वासे से जब यह पूछा गया कि क्या आपकी राजनीति पर विराम लग गया है, तो उन्होंने कहा कि नहीं... मैं झूठ नहीं कह सकता कि बच्चों की कसम खाऊं की फिर कभी नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में गलत कामों का विरोध करता था, इसलिए मुझे किनारे किया गया.


राजनीति में आने से पहले कविताओं के लिए थे मशहूर


2012 में अन्ना आंदोलन से जुड़ने और आम आदमी पार्टी के साथ सक्रिय राजनीतिक की शुरुआत करने से पहले कुमार विश्वास का प्रफेशन एक कवि का था. वह अपनी कविताओं और शायरी के लिए मशहूर हैं. तब वह कवि सम्मेलनों में जाया करते थे. इनके प्रोग्राम देश-विदेश में होते थे. कुमार विश्वास युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं.


इस तरह हुई राजनीति में एंट्री


कुमार विश्वास की राजनीति में एंट्री की बात करें तो वह किसी खास प्लानिंग के तहत राजनीति में नहीं आए थे. पहले वह लोकपाल को लेकर किए गए अन्ना आंदोलन में जुड़े. इसमें अरविंद केजरीवाल के साथ वह बड़े नामों में शामिल थे. अन्ना आंदोलन के कुछ समय बाद 2012 में जब अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के गठन का फैसला किया तो वह उनके साथ नजर आए और आम आदमी पार्टी के जरिये राजनीति में आ गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़े. वही आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी थे


इसलिए बनाई राजनीति से दूरी


आम आदमी पार्टी के गठन से ही कुमार विश्वास पार्टी का बड़ा चेहरा थे. अपनी वाकपटुता की वजह से वह हर जगह पार्टी का पक्ष रखते थे, लेकिन पांच साल बाद ही वह पार्टी की कुछ नीतियों को लेकर विरोध करने लगे. इन्हीं वजहों से 2017 में आते-आते कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीति से दूरी बना ली. हालांकि समय-समय पर बीजेपी के टिकट पर उनके राज्यसभा जाने की चर्चाएं होती रहती हैं.


ये भी पढ़ें


ABP Operation RG Kar: कोलकाता कांड में कैसे बुना गया साजिश का जाल? ऑपरेशन आरजी कर के 8 किरदारों ने किया खुलासा