हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सोमवार को सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में राज्य में फिर से बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि बीजेपी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ सकती है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने एग्जिट पोल्स से इत्तेफाक नहीं रखते हुए सरकार बनाने का दावा किया है.
कुमारी शैलजा ने 90 विधानसभा सीटों में से 45 से अधिक पर जीत हासिल करने के विश्वास के साथ कहा, ''कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाने जा रही है.'' उन्होंने कहा, ''जिस तरह से बीजेपी ने हरियाणा के लोगों की समस्यायों को नजरअंदाज करते हुए अभियान को चलाया है, उसने अपनी हार का रास्ता तैयार कर लिया है. मुझे लगता है कि लोगों को अब होश आ गया है. बीजेपी ने लोगों का ध्यान राष्ट्रीय मुद्दों की ओर आकर्षित किया लेकिन बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों के संकट, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात नहीं की.''
एग्जिट पोल में हरियाणा में भाजपा की जीत के अनुमानों पर शैलजा ने कहा कि वह इस तरह की भविष्यवाणियों में विश्वास नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने जैसे अन्य राष्ट्रीय मुद्दों को बार-बार इसलिए उठाया क्योंकि सत्तारुढ़ पार्टी को अपने कामों और अपनी सरकार को लेकर पूरा आत्मविश्वास नहीं था. बीजेपी ने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को प्रचार के लिए भेजा लेकिन उनमें से किसी ने भी स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं की. उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों के बारे में बात नहीं की.''
हरियाणा चुनाव: कड़े मुकाबले वाली सीटों पर हुआ 80 फीसदी तक मतदान
विधानसभा चुनाव: हरियाणा में हुई 65.75% वोटिंग, 2014 की तुलना में काफी कम