नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में वोट मांगने के लिए मैदान में उतरी लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का यादव ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए. अपने ससुर और हरियाणा में कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव के लिए वोट मांगने उतरीं अनुष्का यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर करारा हमला बोला.


अनुष्का यादव ने कहा, ''एयर स्ट्राइक जैसा कुछ हुआ ही नहीं. वहां पर कोई मरा भी नहीं है. ये सब ड्रामा था.'' बता दें कि एयर स्ट्राइक को लेकर कई विपक्षी नेता सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं.


लालू यादव की बेटी अनुष्का यादव ने कहा, ''मैंने कभी अपने मां-पापा के लिए वोट नहीं मांगा लेकिन आज यहां मैं सबसे वोट मांग रही हूं.'' इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में हुए भारतीय वायु सेना की ओर से हुए एयर स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किए.


कैप्टन अजय यादव कांग्रेस के टिकट पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में सभी सीटों पर छठे चरण में चुनाव होगा. वोट की गिनती 23 मई को होगी.


दिग्विजय सिंह पर साध्वी प्रज्ञा का निशाना, बोलीं- 'सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग के मुखिया को बुला रहा है'


लालू यादव की बेटी का विवादित बयान, बोलीं- 'एयर स्ट्राइक जैसा कुछ नहीं हुआ'