Uttarakhand Election 2022: हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) (Vijay Rawat) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उनके पार्टी में शामिल होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी.
विजय रावत ने दिल्ली में सीएम पुष्कर धामी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उत्तराखंड के सीएम ने कहा, "आज कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हुए हैं. राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की है. आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी."
बुधवार को दिल्ली में कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर विजय रावत के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, "आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की. बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है. मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा."
उत्तराखंड में कब है चुनाव?
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.