न सपा, न जेडीयू, न आरजेडी, जानिए MLA के आधार पर कौन सी हैं देश की 5 बड़ी पार्टियां
लोकसभा चुनाव-2024 और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि देश की बड़ी पार्टियां कौन सी हैं.
Party Wise Assembly Seats: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लोकसभा से पहले कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इनमें से राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत कुछ राज्यों में तो इस साल के आखिर तक ही चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए सभी मुख्य दल तैयारियों में लगे हुए हैं. बीजेपी (BJP) ने कई राज्यों में पार्टी नेतृत्व में बदलाव किया तो वहीं विपक्षी दल भी महागठबंधन बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.
ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि नंबरों के हिसाब से देश की बड़ी पार्टियां कौन सी हैं. हम आपको बताते हैं कि देश में विधायकों के हिसाब से पांच बड़ी पार्टी कौन सी हैं. देश में सबसे ज्यादा विधायक बीजेपी के हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की देश के 15 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार है.
बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास देशभर में इस समय 1361 विधायक हैं. बीजेपी के सबसे ज्यादा एमएलए उत्तर प्रदेश (255) में हैं. इसके अलावा गुजरात में 156, मध्य प्रदेश में 130 और महाराष्ट्र में बीजेपी के 105 विधायक हैं. देश के 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में इस समय बीजेपी की अपनी सरकार है.
दूसरे नंबर पर है कांग्रेस
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. पार्टी के पूरे देश में इस समय 723 विधायक हैं. देश के 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस की सत्ता है. कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक कर्नाटक (135) में हैं जहां पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद राजस्थान में 108, मध्य प्रदेश में 96, छत्तीसगढ़ में 71 विधायक हैं.
ममता बनर्जी की टीएमसी भी लिस्ट में
विधायकों के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी है. बंगाल के सत्तारूढ़ दल के देशभर में कुल 226 विधायक हैं. इनमें सबसे ज्यादा विधायक पश्चिम बंगाल (220) में हैं जहां पार्टी सत्ता पर काबिज है. इसके अलावा मेघालय में टीएमसी के पांच विधायक हैं.
इनके बाद सबसे बड़ी पार्टी कौन सी?
इस सूची में चौथे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है. आप के देशभर में कुल 161 विधायक हैं. पार्टी की इस समय दिल्ली और पंजाब में सरकार है. आप के सबसे ज्यादा विधायक पंजाब (92) में हैं. जबकि दिल्ली में पार्टी के 62 एमएलए हैं. आप के बाद इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी है. आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के देश में 147 विधायक हैं.
कहां खड़ी हैं आरजेडी, जेडीयू?
कभी उत्तर प्रदेश में राज करने वाली समाजवादी पार्टी के पास आज देशभर में कुल 112 विधायक हैं. जबकि यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बीएसपी के पास महज 7 विधायक हैं. इनके अलावा आरजेडी के पास 81 और जेडीयू के पास देशभर में कुल 46 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-