LIVE मणिपुर चुनाव: 22 सीटों पर वोटिंग जारी, दो बजे तक 78 फीसदी मतदान
इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज 22 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज होने वाली वोटिंग में सभी की नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं.
आज होने वाली वोटिंग में थौबुल जिले और पहाड़ी जिलों उखरुल, चंदेल, तामंगलगां और सेनापति शामिल हैं. इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 369 हैं, जो 1,151 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
LIVE UPDATES:
22 सीटों पर वोटिंग जारी, दो बजे तक 78 फीसदी मतदान
सुबह 11 बजे तक 22 सीटों पर 45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
45% Voter turnout recorded till 11 AM in #ManipurElection2017 pic.twitter.com/W5EuO2ld4T
— ANI (@ANI_news) March 8, 2017
- पहले दो घंटे में भारी पोलिंग, 21 फीसदी मतदान
- थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने डाला वोट, मुख्यमंत्री के बेटे सुरजा सिंह ने कहा है कि इस चुनाव में जीत उन्हीं की होगी. अपनी जीत को लेकर हमें पूरा विश्वास है.
#FLASH: Final phase polling begins for assembly elections in Manipur covering 22 constituencies, CM Okram Ibobi Singh casts his vote pic.twitter.com/eyvhEqhbD8 — ANI (@ANI_news) March 8, 2017
शर्मिला-इबोबी में कड़ा मुकाबला
इरोम ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 के खिलाफ बीते साल अपने 16 साल लंबे अनशन को तोड़कर अब इस कानून को निरस्त करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है. उन्होंने कानून को संवैधानिक तरीके से खत्म करने का वादा किया है.
हालांकि शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेसेंजेंस एंड जस्टिस एलाइंस (प्रजा) पार्टी 60 में से सिर्फ 3 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. फिर भी 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार लेतंथेम बसंता और इबोबी में भी कड़ी टक्कर
शर्मिला वोट के लिए हर दरवाजे पर जा रही हैं, लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि थौबल से मानवाधिकार कार्यकर्ता के लिए विधानसभा पहुंचना एक कठिन चुनौती होगी. बहुत से लोगों का मानना है कि बीजेपी के उम्मीदवार लेतंथेम बसंता सिंह इबोबी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं.
इससे पहले चुनावों में मुख्यमंत्री इबोबी 10,000 वोटों से चुनाव जीते थे. वह इस बार भी मतदाताओं को लुभाने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य के पूर्वी इम्फाल, पश्चिम इम्फाल और बिष्णुपुर जिले में चार मार्च को पहले चरण के चुनाव में 84 फीसदी मतदान हुआ था.