उत्तराखंड : 69 सीटों पर 5 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग
देहरादून: आज उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 में से 69 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. एक सीट(कर्णप्रयाग) पर उम्मीदवार के निधन की वजह से मतदान टल गया है. राज्य के गठन के बाद से अब तक यहां छह मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
LIVE UPDATE:
# इलेक्शन कमीशन के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तराखंड की 69 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग वोट पड़े.
#तीन बजे तक 53 फीसदी वोटिंग होने की खबर है.
#अब तक 40 फीसदी वोटिंग
# शुरूआती तीन घंटों में करीब 14 प्रतिशत वोटिंग
#मतदान के पहले घंटे में उत्तराखंड में 6 प्रतिशत मतदान
# उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने वोटिंग के दिन देहरादून में मां सरस्वती की पूजा की.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड चुनाव: BJP और कांग्रेस में है मुख्य मुकाबला, बागी बिगाड़ सकते हैं पार्टियों का गणित
जिनकी नीतियां अच्छी हैं और नीयत अच्छी है उसे वोट दो : बाबा रामदेव
योग गुरू बाबा रामदेव ने मतदान के अवसर पर हरिद्वार में कहा है कि वोट उसे ही देना चाहिए जिसकी नीति और नीयत अच्छी हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवार को वोट देना अच्छा है, लेकिन नोटा का कोई लाभ नहीं होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के नतीजे उथल-पुथल वाले होंगे. रामदेव ने यह भी कहा कि चुनाव में कई सूरमाओं की मात होगी.
69 सीटों के लिए 10 हजार 854 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं
उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए 10 हजार 854 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 75 लाख 12 हजार 559 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य की सभी सीटों पर कुल 637 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें 62 महिलाएं भी शामिल हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से बीजेपी ने 31, कांग्रेस ने 32, बीएसपी ने तीन, निर्दलीय ने तीन और यूकेडी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें : 'निष्पक्ष' बाबा रामदेव की 'भविष्यवाणी', कहा- बड़े-बड़े सूरमा निपट जाएंगे
कांग्रेस के सामने सरकार बचाने की बड़ी चुनौती
उत्तराखंड के चुनाव में बीजेपी सत्ता में वपासी की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस के सामने सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है. मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के कंधे पर कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की जिम्मेदारी है. हरीश रावत के लिए इस चुनाव के क्या मायने हैं ? उत्तराखंड में कांग्रेस के सिर जीत का सेहरा बांधने की जिम्मेदारी हरीश रावत पर है. कांग्रेस के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती तो है ही चुनाव हरीश रावत के राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा. इस चुनाव में हरीश रावत के सामने कांग्रेस की सरकार बचाने की चुनौती है. कांग्रेस जीती तो हरीश रावत का कद और बढ़ेगा, लेकिन अगर कांग्रेस हार गई तो ये भी सच है कि हार का ठीकरा हरीश रावत के सिर फूटेगा. हरीश रावत के सामने कांग्रेस के अंदर बगावत के बाद भी पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. अगर कांग्रेस हार गई तो पार्टी में कलह और बढ़ेगी और हरीश रावत के खिलाफ आवाज उठेगी. एक नजर में... 2012 के नतीजे बीजेपी - 31 कांग्रेस - 32 बीएसपी - 3 निर्दलीय - 3 यूकेडी - 1 कुल - 70 कुल मतदाता पुरुष - 3933564 महिला - 3578995 कुल - 7512559 उम्मीदवारों की कुल संख्या - 637 महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या - 62 उम्मीदवारों की पार्टीवार सूची बसपा - 69 भाजपा - 70 सीपीआई -5 सीपीएम - 5 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - 70 एनसीपी - 02 आरएलडी - 03 सपा - 21 एसएस -07 निर्दलीय - 262 पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त - 123 कुल - 637 मतदान केंद्रों की संख्या - 10854