Lok Sabah Election 2024: इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. एक ओर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की तीसरी सूची पर विचार मंथन कर रही है. इस बीच खबर आई है वरुण गांधी पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.


यह खबर ऐसे समय में आई है, जब समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत सहित यूपी की छह और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इनमें संभल, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर शामिल हैं. पार्टी ने पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है. इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि बीजेपी नेता वरुण गांधी को समाजवादी पार्टी से पीलीभीत के प्रत्याशी बनाया जा सकता है.


क्या करेंगे वरुण गांधी?
माना जा रहा था कि अगर बीजेपी उन्हें इस बार टिकट नहीं देगी तो वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अब सपा ने अपने पीलीभीत से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस बीच सूत्रों ने कहा कि अगर बीजेपी भी आगामी लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी को टिकट नहीं देती है तो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी ने पीलीभीत से चुनाव लड़ा और तीसरी बार सीट हासिल की थी. 


इन नेताओं का भी कट सकता है टिकट
अटकलें हैं कि यूपी में बीजेपी बाकी बची सीटों पर कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि वरुण गांधी के साथ-साथ सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी और संतोष गंगवार के टिकट काटे जा सकते हैं. इनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकती है. 


बीजेपी अब तक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 195, जबकि दूसरी लिस्ट में 72 नाम थे. हालांकि, आसनसोल से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इन दोनों के नाम पहली लिस्ट में शामिल था.


यह भी पढ़ें- TV9 Bharatvarsh Opinion Poll: वोटिंग से पहले पलटी बाजी! पहले चरण में NDA- I.N.D.I.A. में कांटे की टक्कर, फासला सिर्फ इतना, सर्वे ने चौंकाया