Lok Sabha Elections: बीजेडी ने दल-बदलू नेताओं पर जताया भरोसा, एक तिहाई महिलाओं को भी मैदान में उतारा
Lok Sabah Elections: बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे दलों से आए नेताओं पर भरोसा जताया और एक तिहाई ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो कांग्रेस या बीजेपी ने पार्टी में आए हैं.

Lok Sabah Election 2024: बीजू जनता दल (BJD) ने बीते बुधवार को पांच लोकसभा सीट और 27 और विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक कुल 20 लोकसभा और 99 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. लिस्ट से पता चलता है कि बीजेडी के कुल लोकसभा उम्मीदवारों में से एक तिहाई कैंडिडेट्स वे हैं जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी से बीजेडी में शामिल हुए हैं.
बीजेडी ने केंद्रपाड़ा, नबरंगपुर, भुवनेश्वर, बलांगीर, बरगढ़, बेरहामपुर और क्योंझर जैसी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी से आए लोगों को टिकट दिया है. बीजेडी के भुवनेश्वर लोकसभा सीट के उम्मीदवार मन्मथ राउत्रे छह बार कांग्रेस के विधायक सुरेश राउत्रे के बेटे हैं. उनको पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटों के भीतर टिकट दिया गया था.
बीजेडी के टिकट पर लड़ेंगे बीजेपी नेता सुशांत मिश्रा
इसी तरह बारगढ़ लोकसभा सीट की उम्मीजवार परिणीता मिश्रा अपने पति और बीजेपी नेता सुशांत मिश्रा के साथ दिन में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुईं और उन्हें टिकट मिल गया. इसके अलावा बीजेपी छोड़ने और बीजेडी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद, भृगु बक्शीपात्रा को भी टिकट मिल गया. वह बरहामपुर संसदीय क्षेत्र से ताल ठोकेंगे. बलांगीर लोकसभा सीट पर बीजेडी ने 3 बार के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह भोई को मैदान में उतारा, जो 29 मार्च को बीजेडी में शामिल हुए थे.
पूर्व कांग्रेस के विधायक को केंद्रपाड़ा से टिकट
पार्टी के केंद्रपाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार अंशुमान मोहंती पूर्व कांग्रेस के विधायक हैं. वह फरवरी में बीजेडी में शामिल हुए थे, जबकि नबरंगपुर में, बीजेडी ने प्रदीप माझी पर भरोसा जताया है, जो 2022 के पंचायत चुनावों से पहले सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए थे. सत्तारूढ़ पार्टी ने चंपुआ सीट से पूर्व विधायक धनुर्जय सिद्दू को अपना उम्मीदवार नामित किया. 2019 में सिद्दू ने तेलकोई विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
एक तिहाई महिलाओं को टिकट
इतना ही नहीं लोकसभा सीटों में से एक तिहाई पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का ट्रेंड जारी रखते हुए पार्टी ने इस बार भी छह महिला को मैदान में उतारा है. इससे पहले 2019 में भी बीजेडी ने एक तिहाई महिलाओं को टिकट दिया था. वहीं, विधानसभा चुनावों में बीजेडी ने अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है. जिन सीटों पर पार्टी ने मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है, वहां सिटिंग विधायकों के करीबी रिश्तेदारों को टिकट दिया हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की जिस सीट पर पीएम मोदी ने किया प्रचार, जानिए वहां किसकी होगी जीत, सर्वे ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

