Lok Sabah Election 2014 Live: सात राज्यों की सीटों के लिए बीजेपी की बैठक जारी, गृहमंत्री शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद
Lok Sabha Election: अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ ममता बनर्जी भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार तीन राज्यों में कांग्रेस-टीएमसी साथ चुनाव लड़ सकते हैं.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. सपा ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें दी हैं. जबकि कांग्रेस 22 सीटों की मांग रही थी.गठबंधन को लेकर अब कांग्रेस में ही आवाजें उठना शुरू हो गई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस गठबंधन को लेकर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, सलमान खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन ये सीट सपा के खाते में चली गई है. इसके चलते उन्होंने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों को कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं.. टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं'
सलमान खुर्शीद इस सीट से दो बार सांसद रहे हैं. उन्होंने साल 1991 में पहली बार चुनाव जीता था और फिर आख़िरी बार 2009 में इस सीट पर कब्जा किया था. हालांकि पिछले दो आम चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों बार यहाँ से बीजेपी के मुकेश राजपूत की जीत हुई.
कांग्रेस को जो 17 सीटें मिली हैं. उनमें कांग्रेस अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर, सीतापुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, बाराबंकी, देवरिया, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, सहारनपुर, मथुरा और गाजियाबाद सीट शामिल है.
गौरतलब है कि गठबंधन के चलते कांग्रेस के कई और बड़े नेता अब उन सीटों से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, जहां से वे लड़ना चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद बलिया या घोसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसी तरह रामपुर सीट से पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, लखनऊ ईस्ट से राज बब्बर और भदोही सीट से कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन ये सीटें कांग्रेस को नहीं मिल पाई.
बीजेपी मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की बैठक समाप्त
बीजेपी मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की बैठक समाप्त हो चुकी है और अब राजस्थान की बैठक शुरु हो गई है. यूपी, तेलंगाना, केरल, बंगाल की बैठक पहले ही हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश की बैठक अब दो दिन बाद होगी.
जामनगर में पीएम मोदी का रोड शो
गुजरात के जामनगर में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं. बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है और यह रोड शो भी इसी का हिस्सा है. दो दिनों में पीएम मोदी गुजरात में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
तीन राज्यों में कांग्रेस-टीएमसी के बीच हो सकता है गठबंधन
कांग्रेस और टीएमसी के बीच तीन राज्यों में गठबंधन हो सकता है. सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएंमसी पांच सीट देने पर राजी हो गई है. ये पांच सीटें- दार्जिलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया हैं. वहीं, कांग्रेस मेघालय में तूरा सीट टीएमसी को देने के लिए तैयार है. असम में भी कांग्रेस एक सीट टीएमसी के लिये छोड़ सकती है.
टीडीपी और जनसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए 118 सीट की पहली संयुक्त सूची जारी की
तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 118 सीट वाली अपनी पहली संयुक्त सूची की घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन में शामिल होने का फैसला करती है तो उसको समायोजित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सीट का आवंटन किया गया है.
पहली सूची के अनुसार, टीडीपी उम्मीदवार 94 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे, जबकि जनसेना 24 सीट पर चुनाव लड़ेगी. राज्य के 175 विधानसभा क्षेत्रों में से शेष 57 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा जल्द किये जाने की उम्मीद है. गठबंधन के हिस्से के रूप में जनसेना राज्य की कुल 25 में से तीन लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. टीडीपी सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में संभावित चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा के साथ चर्चा चल रही है.
सात राज्यों में बीजेपी की बैठक
यूपी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़, केरल और बंगाल के लिए बीजेपी की बैठक हो रही है. यूपी और तेलंगाना की बैठक समाप्त हो चुकी है, जबकि राजस्थान की बैठक शुरू होने जा रही है. केरल की बैठक भी समाप्त हो चुकी है. मध्यप्रदेश भाजपा की बैठक भी थोड़ी देर में होगी.