ABP News का सर्वे: पूर्वोत्तर के राज्यों में एनडीए और यूपीए में बराबरी का मुकाबला
एबीपी न्यूज़ के सर्वे से साफ है कि आने वाला चुनाव कांटे का रहने वाला है और किसी भी पार्टी के लिए दिल्ली की सत्ता इतनी आसान नहीं होगी. जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, चुनावी गर्मी बढ़ने के साथ ही वोटरों का मूड भी बदल रहा है.
![ABP News का सर्वे: पूर्वोत्तर के राज्यों में एनडीए और यूपीए में बराबरी का मुकाबला Lok Sabha Chunav 2019: ABP News Desh Ka Mood Opinion Poll on General Election ABP News का सर्वे: पूर्वोत्तर के राज्यों में एनडीए और यूपीए में बराबरी का मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/10202554/modi-rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में मतदान का एलान किया है. इस बीच अपनी-अपनी जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चुनावों में किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले ABP न्यूज़- सी वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है.
यहां हम आपको बता रहे हैं पूर्वोत्तर के राज्यों की जनता का हाल. एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में एनडीए और यूपीए में लगभग बराबरी का टक्कर लोकसभा के चुनाव में दिख रहा है.
पूर्वोत्तर के कुल आठ राज्यों- असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में लोकसभा की 25 सीटें हैं. यहां पर सर्वे के मुताबिक एनडीए को 13 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक यूपीए को नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 10 सीटें मिल सकती हैं जबकि 2 सीटों पर अन्य दलों का कब्जा हो सकता है. 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे-
1-असम में कुल 14 सीटें बीजेपी-7 एआईयूडीएफ-3 कांग्रेस- 3
2-अरुणाचल प्रदेश- कुल सीटें- 2 कांग्रेस-1 बीजेपी-1
3-मिजोरम- कुल सीट 1 कांग्रेस- 1
4-नागालैंड कुल सीट- 1 नेशनल पीपल्स फ्रंट- 1
5-त्रिपुरा कुल सीटें- 2 कम्यूनिस्ट पार्टी ने जीती दोनों सीटें
6-मेघालय कुल सीटें- 2 कांग्रेस-1 सीट नेशनल पीपल्स पार्टी- 1 सीट
7-मणिपुर कुल सीटें- 2 कांग्रेस ने जीती दोनों लोकसभा सीटें
8. सिक्किम कुल सीटें- 1 एसडीएफ- 1
नोट- एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)