ABP सर्वे: लोकसभा चुनाव 2019- किस राज्य में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, यहां देखें राज्यवार पूरी लिस्ट
एबीपी न्यूज़ के सर्वे से साफ है कि आने वाला चुनाव कांटे का रहने वाला है और किसी भी पार्टी के लिए दिल्ली की सत्ता इतनी आसान नहीं होगी. जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, चुनावी गर्मी बढ़ने के साथ ही वोटरों का मूड भी बदल रहा है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में मतदान का एलान किया है. इस बीच अपनी-अपनी जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चुनावों में किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले ABP न्यूज़- सी वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है.
आइए राज्यवार जानते हैं कि किस राज्य में किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. कहां न बीजेपी और न कांग्रेस लड़ाई में है. जानिए- पूरी डिटेल्स.
उत्तर प्रदेश कुल सीट- 80 एनडीए- 29 महागठबंधन-47 यूपीए- 4
बिहार कुल सीट- 40 बीजेपी- 16 जेडीयू+एलजेपी-20 आरजेडी- 4 महाराष्ट्र कुल सीट- 48 एनडीए- 35 यूपीए-13 महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीट ? बीजेपी-21 शिवसेना-14 कांग्रेस- 7 एनसीपी-6 पश्चिम बंगाल कुल सीट- 42 एनडीए- 8 टीएमसी-34 ओडिशा कुल सीट- 21 एनडीए- 12 बीजेडी - 9 झारखंड कुल सीट- 14 एनडीए- 3 यूपीए-10 जेवीएम-1 पूर्वोत्तर के राज्यकुल सीट 25 एनडीए- 13 यूपीए-10 अन्य- 2
मध्य प्रदेश कुल सीट-29 एनडीए- 24 यूपीए- 5 छत्तीसगढ़ कुल सीट -11 एनडीए -6 यूपीए- 5 राजस्थान कुल सीट -25 एनडीए -20 यूपीए- 5 उत्तर भारत (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड) कुल सीट - 45 एनडीए- 26 यूपीए- 19 दिल्ली में किसे कितनी सीटें ? कुल सीट- 7 बीजेपी- 7 आप-0 पंजाब में किसे कितनी सीट ? कुल सीट- 13 कांग्रेस-12 एनडीए-1 दक्षिण भारत कुल सीट- 129 (तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल) एनडीए- 21 यूपीए- 63 अन्य- 45 कुल सीट -543 एनडीए- 41% यूपीए- 31 % अन्य- 28% किसे कितनी सीट ? कुल सीट -543 एनडीए- 264 यूपीए- 141 अन्य- 138 एनडीए में किसे कितनी सीट ? बीजेपी- 220 जेडीयू+एलजेपी-20 शिवसेना-14 अन्य साथी- 10 कुल- 264 यूपीए में किसे कितनी सीट ? कांग्रेस- 86 डीएमके-30 एनसीपी-6 अन्य साथी- 19 कुल- 141नोट- एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.