नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े चुनावी समर का शंखनाद हो गया है. इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा और चुनाव परिणाम की घोषणा 23 मई को की जाएगी. चुनावी घोषणा के साथ ही एबीपी न्यूज़, सी वोटर के साथ मिलकर लेकर आया है देश का सबसे ताजा ओपिनियन पोल.


एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्व के मुताबिक दक्षिण भारत में एनडीए को भारी नुकसान हो सकता है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल सहित कुल पांच राज्यों में लोकसभा की 129 सीटें हैं. यहां सर्वे के मुताबिक यूपीए को 63 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एनडीए को सिर्फ 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां अन्य के खाते में 45 सीटें जाती दिख रही है जो कि एनडीए की सीट संख्या से दोगुने से भी अधिक है.


सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में एनडीए को भारी नुकसान हो सकता है. यहां की 39 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में सिर्फ पांच सीटें आ सकती हैं. यूपीए यहां सर्वे में बढ़त बनाए हुए है और उसे 34 सीटें मिलती दिख रही है.


वहीं कर्नाटक की बात करें तो यहां यूपीए को सीटों का नुकसान हो रहा है. कर्नाटक में यूपीए को 12 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि एनडीए को 16 सीटें मिलने की संभावना सर्वे के मुताबिक है. सर्वे के मुताबिक आंध्र प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. यहां टीडीपी को 14 सीटें और वाईएसआर को 11 सीटें मिलने की संभावना है.


तेलंगाना में टीआरएस को जबर्दस्त फायदा मिलता दिख रहा है. यहां की 17 लोकसभा सीटों में से 16 पर टीआरएस जीतती हुई दिख रही है जबकि एक सीटें एआईएमआईएम को मिलने की संभावना है. केरल की बात करें तो यूपीए को 17 सीटें और एलडीएफ को 3 सीटें मिलने की संभावना है.


नोट- एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.