Manoj Tiwari On Kanhaiya Kumar Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान कांग्रेस के उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के ऊपर हुए हमले के लेकर उनका कहना है कि, हमलावरों को भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी का समर्थन प्राप्त था, क्योंकि लोगों द्वारा उनको नकारा जा रहा है.
बीजेपी नेता मनोज तिवारी इस क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं और पार्टी से फिर एक बार प्रत्याशी बनाए गए हैं. वहीं कन्हैया कुमार उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कन्हैया कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है- मनोज तिवारी
कन्हैया कुमार द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मनोज तिवारी बोले, कन्हैया कुमार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. यही कारण है कि वह निराधार आरोप लगा रहे हैं. कन्हैया के पास उनकी खुद की पार्टी का कोई समर्थन नहीं है, उनके साथ उनके कॉलेज के साथी ही हैं, जो उनकी मदद कर रहे हैं. अब वे झूठी कहानियां बना रहे हैं.
AAP कार्यालय के बाहर हुआ हमला
कन्हैया कुमार के ऊपर हुए हमले की शिकायत स्थानीय पार्षद छाया शर्मा द्वारा दर्ज की गई. इस आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की. कन्हैया कुमार पर बीते शुक्रवार (17 मई) को उस्मानपुर इलाके में आप कार्यालय के बाहर हमला हुआ, जब वे बैठक के बाद कार्यालय से बाहर आ रहे थे. हालांकि, अभी तक गिरफ्तारी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
भाजपा पर लगाए आरोप
कन्हैया कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल बीजेपी और मनोज तिवारी से समर्थन प्राप्त लोगों ने मुझ पर हमला किया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार बोले, बीजेपी देश में तानाशाही थोपना चाहती है. हम अपने अभियान में ये कहते रहे हैं. भाजपा विपक्ष को चुप कराने के लिए देश में विभिन्न हथकंडे अपनाती है.
बीजेपी लोगों को भटकाने का प्रयास कर रही
संविधान की प्रति हाथ में लिए कन्हैया कुमार बोले, अगर वे लोकतंत्र, संविधान और अदालतों में विश्वास करते हैं तो उनको लोगों के सामने ये बताना चाहिए कि उन्होंने 10 सालों में क्या काम किए हैं. बीजेपी अपने काम के बारे में बताने की जगह लगातार झूठ बोल रही है. वीडियो में छेड़छाड़ कर के वायरल करती है. बीजेपी लोगों की राहोंं को भटकाने का प्रयास कर रही है. जनता सवाल करती है तो उसका जवाब भी नहीं देते हैं. यही वजह है कि वे लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी मुझे डराने के प्रयास में लगी है.
कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि हमलावर दक्ष चौधरी की तस्वीरें मनोज तिवारी के साथ हैं.
चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायद की दर्ज
कन्हैया कुमार ने कहा, हमने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. कुमार बोले, लोकतंत्र में विचारधाराओं की जंग होनी चाहिए, लेकिन विचार का जवाब विचार से दिया जाता है, जंग करके नहीं.
वीडियो में अन्नू चौधरी नामक एक और व्यक्ति भी देखा गया, उसने भारतीय सेना का अपमान किया… कुमार बोले, जो लोग देश का अपमान करेंगे, उनके साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा. ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर दक्ष खुद को गौ पुत्र बताता है और वीडियो में गायों को सहलाता दिखाई देता है. यही नहीं बीजेपी का कार्यक्रमों का भी वीडियो पोस्ट करता है. गाजियाबाद पुलिस ने फरवरी में जूते पहनकर गरिमा गार्डन में मदीना मस्जिद में घुसने और लोगों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों को जमानत भी मिल गई और अदालत में मामला अभी भी चल रहा है.