नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2018 के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. दिल्ली का सत्ता पर बहुमत की सरकार बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीट हैं. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है. इस बार राज्य में कुल 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं.


प्रथम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होंगे. इन 8 सीटों पर कुल 146 नामांकन दर्ज किए गए हैं. सहारनपुर के लिए 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दर्ज किया है. वहीं कैराना सीट के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुजफ्फरनगर सीट के लिए 22 प्रत्याशियों ने और बिजनौर लोकसभा सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है.


मेरठ लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. बागपत लोकसभा सीट के लिए 13 प्रत्याशियों ने और गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए 21 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. बता दें कि प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन था. 28 मार्च तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते है.


यह भी देखें