चिरंजीवी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इनमें उनकी पत्नी, बेटे रामचरण और बहू उपासना कोनिडेला शामिल थीं. वहीं जूनियर एनटीआर अपनी मां और पत्नी के साथ नजर आए. अभिनेता और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने विजयवाड़ा में मतदान किया.
वहीं अल्लु अर्जुन अकेले वोट डालते नजर आए. मतदान के बाद राजामौली ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी टीम के आधे से ज्यादा सदस्य मतदान के लिए अपने शहर और गांव जा चुके हैं. बढ़िया. मतदान करें. अगर आपको लगता है कि कोई पार्टी या प्रत्याशी कोई परिवर्तन नहीं ला सकता, तो नोटा को चुनें."