नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जबरदस्त वापसी हुई है. कांग्रेस का सूपड़ा लगभग साफ हो गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव के नतीजे बेहद खास रहे तो वहीं एक और बात नतीजों में खास देखने को मिली. इस साल लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया कि देश की संसद में इस बार मुसलमान सांसदों के प्रतिनिधित्व में बढोतरी हुई है. देश की संसद में इस बार 27 मुस्लिम समुदाय के नेता चुनाव जीत कर पहुंचे हैं.


देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से ही छह मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल से भी छह मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. आइए राज्यवार जानते हैं कौन सी सीट पर कौन सा मुस्लिम कैंडिडेट चुनाव जीता है.

उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से महागठबंधन के टिकट पर हाजी फजलुर्रहमान, मुरादाबाद से एसटी हसन, संभल के शफीकुर्रहमान बर्क, रामपुर से आजम खान, अमरोहा से कुंवर दानिश अली और गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की है.


पश्चिम बंगाल


पश्चिम बंगाल में टीएमसी के टिकट पर आफरीन अली (आरामबाग), खलीकुर्रहमान (जंगीपुर), अबु ताहिर खान (मुर्शिदाबाद), साजदा अहमद (उल्बेरिया) और नुसरत जहां (बसीरहाट) ने जीत दर्ज की. पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण से अबु हासिम खान ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की.


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के औरंगाबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील सैय्यद ने जीत दर्ज की.


असम


असम के धुबरी सीट से एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल जीते हैं और राज्य के बारपेटा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल खालिक जीते हैं.


बिहार


बिहार के खगड़िया से एलजेपी के टिकट पर चौधरी महबूब अली कैसर जीते हैं और किशनगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर डॉ मोहम्मद जावेद ने चुनाव में जीत दर्ज की है.


जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में तीन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों ने चुनाव जीते हैं. अननंतनाग सीट से हसनैन मसूदी नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर जीते हैं. बारामूला सीट से मोहम्मद अकबर लोन नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर जीते हैं. श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है.


केरल


इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार जीते ईटी मोहम्मद बशीर पोन्ननी लोकसभा से और पीके कुनलीकुट्टी मल्लापुरम से जीते हैं. वहीं अलापुझा लोकसभा सीट से सीपीएम के ए.एम आरिफ जीते हैं.


लक्षद्वीप


लक्षद्वीप सीट से एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद फैजल ने जीत दर्ज की है.


पंजाब


पंजाब के फरीदकोट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सादिक ने जीत दर्ज की है.


तमिलनाडु


तमिलनाडु के रामनाथपुरम से आईयूएमएल के के नवाज कानी ने जीत दर्ज की है.


तेलंगाना


हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जीते हैं.


इस समय मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व संसद में पांच फीसदी से भी कम है जबकि देश की कुल जनसंख्या में उनका प्रतिनिधित्व 14 फीसदी है. 16वीं लोकसभा में 23 मुस्लिम सांसद चुने गए थे. इस बार दो सांसदों का इजाफा हुआ है. ये नतीजे मुसलमानों की लगभग खत्म हो चुकी राजनीति को संजीवनी देने का काम करेगा.


यह भी देखें