लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ का नामांकन खारिज हो गया है. बताया जा रहा है कि सरकारी मकान के कई विस्तृत खर्चों के एफिडेविट के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ ने हलफनामे के साथ नोड्यूज दाखिल नहीं किया था. चुनाव आयोग अधिकारी ने बताया है कि कुश सौरभ ने हलफनामे के दो सेट दाखिल किए थे.
एआरओ ने बताया है कि आपत्ति के जवाब के लिए कुश सौरभ की ओर से कोई मौजूद भी नहीं था. बांसगांव संसदीय सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. वहां अब चार उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हिंदुस्तान निर्माण दल के उम्मीदवार सुनील सिंह समेत कुल 21 लोगों का पर्चा खारिज हो गया है. गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर कुल 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था. इसमें महज 10 उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में हैं.
काफी संख्या में नामांकन पत्र खारिज होने से संबंधित उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सभी इस मामले की शिकायत आयोग से करने की तैयारी में हैं. दूसरी तरफ जिला चुनाव अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र न दाखिल करने वालों के ही पर्चे खारिज किए गए हैं. पूरी प्रक्रिया प्रेक्षक की निगरानी में पूरी हुई है. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट
आज अयोध्या में पीएम मोदी की रैली, नहीं जाएंगे राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी
भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर नर्म पड़ा चीन, कहा- मामले को हल करने की कोशिश होगी