लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग आज, महाराष्ट्र की 17, यूपी की 13 सीट पर वोटिंग
इस चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, सुभाष भामरे, एस एस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
नई दिल्ली: नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर आज चौथे चरण में मतदान होगा. चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह,झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है. इस चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, सुभाष भामरे, एस एस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए 323 उम्मीदवार मैदान में हैं. दौड़ में शामिल मुख्य प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री भाजपा के सुभाष भामरे (धूले), कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर (मुंबई उत्तर), प्रिया दत्त (मुंबई उत्तर मध्य) और मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण) और मावल से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार शामिल हैं. लोकसभा में महाराष्ट्र से 48 सांसद आते हैं जो यूपी (80) के बाद सबसे ज्यादा हैं.
पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होगा. आज जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें ब्रह्मपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, वर्द्धमान पूर्व, वर्द्घमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल है. इन आठ सीटों से 68उम्मीदवार मैदान में है. चार जिलों में फैली इन आठ सीटों पर टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होगा. इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव समेत कई सियासी दिग्गजों समेत 152 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य तय होगा. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यहां सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं. 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर,अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान होगा.
बिहार में लोकसभा की पांच सीटों - बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में चुनाव होगा. इस चरण में सभी निगाहें बेगूसराय सीट पर है जहां लड़ाई दक्षिणपंथी और वामपंथी राजनीतिक विचारधारा के बीच है और भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को चुनौती दे रहे हैं. साथ ही इस सीट पर राजद के तनवीर हसन भी प्रत्याशी हैं जिन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरा स्थान हासिल हुआ था.
अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कुलगाम जिले में आज चुनाव होगा. इस सीट पर चुनाव तीन चरण में होने हैं. अनंतनाग सीट से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कशमीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को उतारा है जबकि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी नेशनल कॉन्फ्रेंस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा की छह सीटों और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव आज होगा. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं. लोकसभा की सभी 6 सीटों - सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मध्य प्रदेश में आज पहले चरण का चुनाव होना है. कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 2014 में बीजेपी 6 में से पांच सीटों पर जीती थी लेकिन कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नहीं जीत पाई थी. नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद कमलनाथ के लिए छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा में चुना जाना जरूरी है. कांग्रेस के विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए यह सीट छोड़ी. पहले चरण के चुनाव के लिए 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होंगे जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह सात बजे से चार बजे तक वोट डाले जाएंगे.
ओडिशा के मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा एवं जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों और इन छह संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाली विधानसभा की 41 सीटों पर आज चुनाव होने हैं. पत्कुरा को छोड़ ओडिशा में यह अंतिम चरण का मतदान होगा. बीजेडी उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव 19 मई को कराए जाएंगे. चौथे चरण के चुनाव में 388 उम्मीदवारों - लोकसभा के लिए 51 और 41 विधानसभा सीटों पर 336 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. प्रमुख चेहरों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा (केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट) और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक शामिल हैं. राज्य में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं.
झारखंड में आज लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव होगा. राज्य में पहले चरण के मतदान होंगे. बीजेपी ने 2014 में यहां लोकसभा की 14 सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से दो सीट आई थी.
राजस्थान में पहले चरण का मतदान आज होगा. पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे. राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इन 13 सीटों में दो सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं - जोधपुर एवं झालावाड़. जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव मैदान में हैं जबकि झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के VIP कैंडिडेट्स: चौथे चरण में बेगूसराय के गिरिराज-कन्हैया की टक्कर पर सबकी निगाहें Full Details: 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए चौथे चरण का A टू Z ब्यौरा सनी देओल गुरदासपुर से आज दाखिल करेंगे पर्चा, सुबह-सुबह अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे लोकसभा चुनाव 4th phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 13 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर