नई दिल्ली: 17 वीं लोकसभा में संसद में महिलाओं की सबसे अधिक संख्या देखी जाएगी. इस बार देश भर से 78 महिला सांसद जीत कर संसद में पहुंची है. इस वक्त संसद में महिलाओं का मौजूदा उपस्थिति 14.36 प्रतिशत है. इस बार के नतीजों से इसमें काफी सुधार हुआ है.


पिछली जनगणना के मताबिक भारत की कुल जनसंख्या में 48 फिसदी आबादी महिलाओं की है. इस लिहाज से भी संसद में आधी आबादी की हिस्सेदारी जरूरी है. इस बार बीजेपी ने सबसे अधिक महिलाओं को संसद में भेजा है. पार्टी ने जिन 303 सीटों पर जीत दर्ज की है उनमे से 41 महिला उम्मीदवार हैं.


उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा महिलाएं जीती चुनाव


देश भर में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने लोकसभा में अधिकतम महिला सांसदों को भेजा है. उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 11-11 महिलाएं जीती हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आठ महिला सांसद हैं, और कांग्रेस, बसपा और अपना दल (सोनेलाल) से एक-एक सांसद हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची में महिलाओं को 40% प्रतिनिधित्व दिया और AITC की नौ महिलाओं को संसद के लिए चुना गया. बीजेपी के दो महिला उम्मीदवार भी राज्य से चुने गए हैं.


ओडिशा से 33 प्रतिशत महिलाएं जीती चुनाव


देश में महिला आरक्षण बिल बेशक न पास हुआ हो लेकिन 33 प्रतिशत महिलाएं ओडिशा से चुनकर संसद पहुंच गई है. ओडिशा के कुल 21 सांसदों में से सात महिलाएं हैं. बीजू जनता दल के टिकट पर पांच महिलाओं ने चुनाव जीता है. दो बीजेपी की महिला सांसद चुनाव जीती है. जीती हुई महिला सांसदों में सभी समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आती हैं. एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं, एक डॉक्टर हैं, एक इंजीनियर हैं, एक जमीनी स्तर के नेता हैं, एक पूर्ववर्ती शाही परिवार का सदस्य और एक गृहिणी शामिल हैं.


राज्य में जबसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बीजेडी 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी तभी से उम्मीद थी कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.


5 प्रतिशत से  14 प्रतिशत हुआ महिलाओं का प्रतिनिधित्व


बता दें कि इस बार 716 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इसमें से 78 महिला उम्मीद बार चुनाव जीती. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 62 महिलाओं ने जीत दर्ज की थी. महिलाओं का प्रतिनिधित्व लोकसभा में लगातार बढ़ रहा है. 1951 में हुए पहले लोकसभा में पांच प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि साल 2019 की 17वीं लोकसभा में यह बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है.


दूसरे देशों में महिला सांसदों की संख्या ज्यादा


महिला सांसदों का प्रतिशत पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा जरूर है लेकिन कुछ देशों की तुलना में यह अभी भी कम है. इनमें रवांडा (61%), दक्षिण अफ्रीका (43%), यूके (32%), यूएसए (24%), बांग्लादेश (21%) शामिल हैं.


यह भी देखें